मेघालय के दूर दराज क्षेत्रों में ड्रोन से दवाईयों की आपूर्ति की जायेगी

By भाषा | Updated: November 26, 2021 20:31 IST2021-11-26T20:31:05+5:302021-11-26T20:31:05+5:30

Drones will supply medicines to far flung areas of Meghalaya | मेघालय के दूर दराज क्षेत्रों में ड्रोन से दवाईयों की आपूर्ति की जायेगी

मेघालय के दूर दराज क्षेत्रों में ड्रोन से दवाईयों की आपूर्ति की जायेगी

शिलांग, 26 नवंबर मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने कहा कि मेघालय के पश्चिमी खासी हिल्स जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्रोन के जरिये दवाओं की सफलता पूर्वक आपूर्ति शुक्रवार को करायी गयी । मेघालय ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

कॉनराड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ‘‘आज हमने मेघालय में नोंगस्टोइन से मावेत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक ई-वीटीओएल ड्रोन के माध्यम से दवाओं की आपूर्ति की । अपनी तरह के इस पहले कार्यक्रम में ड्रोन ने 25 मिनट से भी कम समय में 25 किलोमीटर की दूरी तय की । यह भारत में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ड्रोन तकनीक स्वास्थ्य सेवा के भविष्य को बदल सकती है। यह एक अनूठी परियोजना है जो दुर्गम क्षेत्र में दवाओं की अपूर्ति को सुगम बनायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drones will supply medicines to far flung areas of Meghalaya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे