पेंटर के साथ कथित प्रेम प्रसंग के कारण चालक ने पत्नी की हत्या की
By भाषा | Updated: July 17, 2021 19:12 IST2021-07-17T19:12:00+5:302021-07-17T19:12:00+5:30

पेंटर के साथ कथित प्रेम प्रसंग के कारण चालक ने पत्नी की हत्या की
इरोड, 17 जुलाई तमिलनाडु के इरोड में एक व्यक्ति ने एक पेंटर के साथ कथित प्रेम संबंध के संदेह में अपनी पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी । पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि इरोड जिले के चितोड में यह घटना हुयी है । पुलिस के अनुसार पति पत्नी के बीच इस बात को लेकर आपस में झगड़ा होता रहता था कि महिला का एक पेंटर के साथ कथित तौर प्रेम प्रसंग है।
उन्होंने बताया कि पेशे से चालक का काम करने वाले व्यक्ति ने 28 साल की पत्नी को अपने कथित प्रेमी से संपर्क समाप्त करने के लिये कहा था लेकिन वह उसके साथ कथित तौर पर छुप कर मिलती थी ।
पुलिस ने बताया कि सुबह पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।