डीआरडीओ की दवा संक्रमित मरीजों के इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है : कर्नाटक के मंत्री

By भाषा | Published: May 14, 2021 07:59 PM2021-05-14T19:59:17+5:302021-05-14T19:59:17+5:30

DRDO medicine can play an important role in treating infected patients: Karnataka minister | डीआरडीओ की दवा संक्रमित मरीजों के इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है : कर्नाटक के मंत्री

डीआरडीओ की दवा संक्रमित मरीजों के इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है : कर्नाटक के मंत्री

बेंगलुरु, 14 मई कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 से निपटने में डीआरडीओ द्वारा विकसित दवा ‘‘2-डीजी’’ महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान में सुधाकर के हवाले से कहा गया है, ‘‘रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित 2-डीजी बड़ी उपलब्धि है और यह महामारी से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती। इससे अस्पतालों में भर्ती मरीज तेजी से ठीक होंगे और चिकित्सकीय ऑक्सीजन पर भी निर्भरता घटेगी।’’

मंत्री ने बेंगलुरु में डीआरडीओ के परिसर का दौरा किया जहां वैज्ञानिकों ने उन्हें महामारी से निपटने में अग्रणी अनुसंधान संगठन के प्रयासों के बारे में अवगत कराया।

हैदराबाद में डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज के साथ तालमेल से डीआरडीओ की प्रयोगशाला नामिकीय औषिध तथा संबद्ध विज्ञान संस्थान (आईएनएमएएस) में यह दवा विकसित की गयी है।

बयान में कहा गया कि इस दवा से कोविड-19 से संक्रमित लोगों को काफी फायदा होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DRDO medicine can play an important role in treating infected patients: Karnataka minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे