कोविड-19 की स्थिति पर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों संग मनसुख मंडाविया ने की बैठक, दी ये सलाह

By मनाली रस्तोगी | Published: December 23, 2022 06:25 PM2022-12-23T18:25:15+5:302022-12-23T18:26:50+5:30

राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों पर बैठक की।

Dr Mansukh Mandaviya holds meeting with State health ministers on COVID-19 situation | कोविड-19 की स्थिति पर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों संग मनसुख मंडाविया ने की बैठक, दी ये सलाह

कोविड-19 की स्थिति पर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों संग मनसुख मंडाविया ने की बैठक, दी ये सलाह

Highlightsमंडाविया ने राज्यों को सतर्क रहने और कोविड-19 प्रबंधन के लिए पूरी तैयारी रखने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों को सहयोगात्मक भावना से काम करने की जरूरत है, जैसा कि हमने पिछले उछाल के दौरान किया है।इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 पर समीक्षा बैठक की थी।

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों पर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की। मंडाविया ने राज्यों को सतर्क रहने और कोविड-19 प्रबंधन के लिए पूरी तैयारी रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों को सहयोगात्मक भावना से काम करने की जरूरत है, जैसा कि हमने पिछले उछाल के दौरान किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी कहा कि टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना कोविड प्रबंधन के लिए परीक्षित रणनीति बनी हुई है। राज्यों को निगरानी प्रणाली मजबूत करने की सलाह; टेस्टिंग बढ़ाएं और अस्पताल के बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करें। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 पर समीक्षा बैठक की थी।

बैठक के दौरान उन्होंने कहा था कि जीनोम अनुक्रमण पर ध्यान केंद्रित करने के साथ मजबूत निगरानी की जरूरत है और जांच बढ़ाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने आत्मसंतोष को लेकर आगाह किया और कड़ी निगरानी की सलाह भी दी थी। कोविड-19 पर प्रधानमंत्री की समीक्षा बैठक के बाद पीएमओ ने बताया कि राज्यों को अस्पतालों के बुनियादी ढांचे की परिचालन तैयारियां सुनिश्चित करने की सलाह दी गई।

Web Title: Dr Mansukh Mandaviya holds meeting with State health ministers on COVID-19 situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे