उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बड़ा हादसा, सत्संग में भगदड़ मचने के कारण दर्जनों मरे, लाशों से पटा ट्रॉमा सेंटर सिकंदराऊ

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 2, 2024 17:06 IST2024-07-02T16:56:08+5:302024-07-02T17:06:46+5:30

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बड़ा हादसा हुआ है। सत्संग में भगदड़ मचने के कारण दर्जनों के मरने की खबर है। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो भी सामने आए हैं।

dozens died due to stampede in satsang Hathras Uttar Pradesh Sikandrau major accident | उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बड़ा हादसा, सत्संग में भगदड़ मचने के कारण दर्जनों मरे, लाशों से पटा ट्रॉमा सेंटर सिकंदराऊ

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बड़ा हादसा, सत्संग में भगदड़

Highlightsउत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बड़ा हादसा सत्संग में भगदड़ मचने के कारण दर्जनों मरेलाशों से पटा ट्रॉमा सेंटर सिकंदराऊ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बड़ा हादसा हुआ है। सत्संग में भगदड़ मचने के कारण दर्जनों के मरने की खबर है। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो भी सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश में हाथरस जिले के सिकन्दराराऊ क्षेत्र में आयोजित सत्संग में भगदड़ मची। टा मेडिकल कॉलेज के सीएमओ का कहना है कि सिकंदराराऊ के पास हो रहे एक महोत्सव में भगदड़ मचने से 25 महिलाओं समेत 27 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।

मृतकों में ज्यादातर महिलाएं हैं। लोगों का कहना है कि हाथरस के ट्रॉमा सेंटर सिकंदराऊ पर लाशों का ढेर लगा है। सिर्फ एक डॉक्टर मौजूद है। सत्संग स्थल से जो यहां आ रहा है, उसे रेफर कर दिया जा रहा है।

ये हादसा सिकंदराराऊ के पास एक सत्संग कार्यक्रम के दौरान हुआ। अचानक इस कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। घायलों को सिकंदराऊ के ट्रॉमा सेंटर लाने का सिलसिला जारी है। बताया जा रहा है कि सत्संग कार्यक्रम का समापन था इसलिए ज्यादा भीड़ जुटी थी। 

आ रहीं तस्वीरें बेहद खौफनाक मंजर को बयां कर रही हैं। 100+ मौत की आशंका है। 27 लोगों की मौत की पुष्टि है। इनमें 25 महिलाएं, 2 बच्चे हैं। सत्संग के दौरान भगदड़ हुई है। बाबा भोले नाम के बाबा के सत्संग चल रहा था।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस में हुए हादसे में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार कराने और मौके पर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं।

Web Title: dozens died due to stampede in satsang Hathras Uttar Pradesh Sikandrau major accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे