India vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद NSA अजीत डोभाल और पाकिस्तान के बीच हुई वार्ता? जानिए क्या हुई बात
By अंजली चौहान | Updated: May 8, 2025 10:06 IST2025-05-08T10:05:22+5:302025-05-08T10:06:35+5:30
India vs Pakistan: भारतीय एनएसए अजीत डोभाल ने पाकिस्तान के अपने समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक के साथ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद बातचीत की, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया था।

India vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद NSA अजीत डोभाल और पाकिस्तान के बीच हुई वार्ता? जानिए क्या हुई बात
India vs Pakistan: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किए जाने के बाद पाकिस्तान की ओर से एनएसए अजीत डोभाल से वार्ता की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने एक साक्षात्कार में कहा कि एनएसए अजीत डोभाल ने पाकिस्तान के अपने समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक से बात की। यह बात उन्होंने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ स्थानों पर आतंकी शिविरों पर हमलों के बाद बढ़े तनाव के बीच कही।
डार ने टीआरटी वर्ल्ड के कामरान यूसुफ के साथ एक साक्षात्कार के दौरान कही। परमाणु हथियार संपन्न पड़ोसियों के एनएसए के बीच बातचीत पाकिस्तान की धरती पर भारत के सबसे सफल आतंकवाद विरोधी अभियान के बाद संभावित तनाव कम करने का संकेत दे सकती है। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। भारतीय सेना का लक्ष्य भारत में आतंकी हमलों की साजिश रचने के लिए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाना था।
Indian and Pakistani national security advisers have spoken after India carried out May 7 attacks, Pakistan's Deputy PM and FM Ishaq Dar says in an exclusive interview with TRT World's Kamran Yousaf pic.twitter.com/zvusH7bKzF
— TRT World (@trtworld) May 7, 2025
आतंक पर सटीक हमले बुधवार की सुबह भारतीय सेना ने सीमा पार आतंकी ढांचे पर सटीक हमले किए। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हमले केंद्रित, नपे-तुले और गैर-बढ़ावा देने वाले थे, जिसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य स्थल को निशाना नहीं बनाया गया।
ये कार्रवाई घातक पहलगाम आतंकी हमले का जवाब थी जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे।
एलओसी पर गोलाबारी जारी रहने से 15 की मौत
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार को दूसरे दिन भी जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से गोलाबारी जारी रखी, जिसमें आधी रात के बाद करनाह में नागरिक इलाकों को निशाना बनाया गया।
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद शुरू हुई गोलाबारी के बाद बुधवार को करनाह के अधिकांश निवासी पहले ही सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे, जिसमें सीमा पार आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया था।
इससे पहले, सेना ने कहा था कि पुंछ और तंगधार इलाकों में एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई भारी गोलीबारी और गोलाबारी में 15 भारतीय मारे गए और 43 अन्य घायल हो गए।