राजस्थान मंत्रिपरिषद में फेरबदल के बाद सोनिया से मिले डोटासरा

By भाषा | Published: November 23, 2021 09:14 PM2021-11-23T21:14:06+5:302021-11-23T21:14:06+5:30

Dotasara met Sonia after reshuffle in Rajasthan Council of Ministers | राजस्थान मंत्रिपरिषद में फेरबदल के बाद सोनिया से मिले डोटासरा

राजस्थान मंत्रिपरिषद में फेरबदल के बाद सोनिया से मिले डोटासरा

नयी दिल्ली, 23 नवंबर राजस्थान मंत्रिपरिषद में फेरबदल के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद डोटासरा ने कहा कि यह शिष्टाचार भेंट थी और इस दौरान विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज कांग्रेस अध्यक्षा से शिष्टाचार भेंट कर प्रदेश में पार्टी गतिविधियों पर चर्चा की। देश में महंगाई बड़ा मुद्दा है जिसको लेकर हम केंद्र सरकार को घेरेंगे।’’

डोटासरा ने कहा, ‘‘महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का जन जागरण अभियान चल रहा है। रसोई गैस, खाद्य तेल और आम उपभोक्ता की सभी वस्तुओं के दाम कम कराने को लेकर हम संघर्ष करेंगे। 2023 में प्रदेश में पुन: कांग्रेस सरकार बनें और 2024 में केंद्र से मोदी सरकार को हटाएं, इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं।’’

उन्होंने कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और महासचिव रणदीप सुरजेवाला से भी मुलाकात की।

राजस्थान मंत्रिपरिषद में फेरबदल के बाद डोटासरा ने पहली बार कांग्रेस नेतृत्व से मुलाकात की है।

अशोक गहलोत सरकार के मंत्रिपरिषद में बहुप्रतीक्षित फेरबदल के तहत गत रविवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस के 15 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी। उनमें से 11 विधायकों ने कैबिनेट एवं चार विधायकों ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। इनमें तीन राज्य मंत्रियों को पदोन्नत कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dotasara met Sonia after reshuffle in Rajasthan Council of Ministers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे