जनसंख्या नियंत्रण पर किसी की राय से सरोकार नहीं, हम अपना काम बता सकते हैं : नीतीश कुमार

By भाषा | Updated: August 10, 2021 18:56 IST2021-08-10T18:56:53+5:302021-08-10T18:56:53+5:30

Don't care about anyone's opinion on population control, we can tell our work: Nitish Kumar | जनसंख्या नियंत्रण पर किसी की राय से सरोकार नहीं, हम अपना काम बता सकते हैं : नीतीश कुमार

जनसंख्या नियंत्रण पर किसी की राय से सरोकार नहीं, हम अपना काम बता सकते हैं : नीतीश कुमार

पटना, 10 अगस्त बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग पर मंगलवार को कहा ‘‘जनसंख्या नियंत्रण को लेकर अगर कोई व्यक्ति अपनी बातों को सामने रखता है तो इससे मुझे कोई मतलब नहीं है, हम अपना काम बता सकते हैं।’’

स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का मंगलवार को शिलान्यास, कार्यारम्भ, उद्घाटन एवं लोकार्पण करने के बाद पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून अपनी जगह है, अगर कोई राज्य इसको लेकर कानून बनाना चाहे तो यह उसका अधिकार है।

उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर शुरू से ही हम ने बिहार में अध्ययन और आकलन किया है। आकलन में यह बात सामने आयी है कि पति-पत्नी में अगर पत्नी पढ़ी-लिखी है तो प्रजनन दर कम है। पहले बिहार में प्रजनन दर चार प्रतिशत से भी अधिक थी जो अब घटकर तीन प्रतिशत से भी कम रह गई है। अगले पांच-सात साल के दौरान बिहार में प्रजनन दर घटकर दो प्रतिशत तक आने का अनुमान है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर अगर कोई व्यक्ति अपनी बातों को सामने रखता है, तो इससे मुझे कोई मतलब नहीं है, हम अपना काम बता सकते हैं। दिल्ली में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Don't care about anyone's opinion on population control, we can tell our work: Nitish Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे