मेकेदातु को अनुमति मिलने तक तमिलनाडु की परियोजना को मंजरी नहीं दें: बोम्मई ने केंद्र से कहा

By भाषा | Updated: December 2, 2021 22:26 IST2021-12-02T22:26:08+5:302021-12-02T22:26:08+5:30

Don't approve Tamil Nadu project till Mekedatu gets permission: Bommai to Center | मेकेदातु को अनुमति मिलने तक तमिलनाडु की परियोजना को मंजरी नहीं दें: बोम्मई ने केंद्र से कहा

मेकेदातु को अनुमति मिलने तक तमिलनाडु की परियोजना को मंजरी नहीं दें: बोम्मई ने केंद्र से कहा

नयी दिल्ली, दो दिसंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई ने बृहस्पतिवार को केंद्र से अनुरोध किया कि जब तक उनकी सरकार की मेकेदातु परियोजना को मंजूरी नहीं दी जाती तब तक तमिलनाडु की अंतर-राज्यीय कावेरी-वैगई-गुंडर नदी जोड़ने की परियोजना को मंजूरी नहीं दी जाए।

बोम्मई ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ कई परियोजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने मंत्री से कर्नाटक सरकार से परामर्श किए बिना गोदावरी-कावेरी-कृष्णा-महानदी नदी जोड़ने की परियोजना पर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार नहीं करने का अनुरोध किया।

बोम्मई ने अपर भद्रा परियोजना के लिए राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा भी देने का आग्रह किया। बैठक के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, ‘‘तमिलनाडु (कावेरी-वैगई-गुंडर) नदी जोड़ो परियोजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई। मैंने केंद्र से कहा है कि जब तक हमारी मेकेदातु परियोजना को मंजूरी नहीं दी जाती है तब तक उस परियोजना को मंजूरी नहीं दी जाए।’’

कर्नाटक पहले ही उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर जल संसाधन मंत्रालय को तमिलनाडु सरकार की प्रस्तावित कावेरी-वैगई-गुंडर लिंक परियोजना के लिए अनुमति देने रोक का निर्देश देने का अनुरोध कर चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Don't approve Tamil Nadu project till Mekedatu gets permission: Bommai to Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे