पुलवामा हमले पर पहली बार बोले डोनाल्ड ट्रंप, कहा- भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति बहुत खतरनाक

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 23, 2019 06:07 IST2019-02-23T06:07:33+5:302019-02-23T06:07:33+5:30

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति बहुत खतरनाक है।

donald trump says india pakistan standoff dangerous situation | पुलवामा हमले पर पहली बार बोले डोनाल्ड ट्रंप, कहा- भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति बहुत खतरनाक

पुलवामा हमले पर पहली बार बोले डोनाल्ड ट्रंप, कहा- भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति बहुत खतरनाक

पुलवामा हमले में भारत के 40 जवान शहीद हुए हैं। ऐसे में  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस हमले के बाद अपनी राय रखी है।  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति बहुत खतरनाक है।

एनडीटीवी की खबर के अनुसार समाचार एजेंसी एएफपी ट्रंप ने ओवल ऑफिस में मीडिया से कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के बीच बहुत खतरनाक स्थिति है। ट्रंप ने भी कहा है कि इस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत सारी समस्याएं हैं। दोनों के बीच आपसी परेशानियां बढ़ती जा रही हैं।

यूएनएससी ने की थी निंदा

गुरुवार को चीन ने भी भारत का साथ देकर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की निंदा की। संयुक्त राष्ट्र की 15 शक्तिशाली देशों की इस इकाई ने अपने बयान में पाकिस्तान के आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद का नाम भी लिया।

इस परिषद में चीन वीटो क्षमता वाला स्थायी सदस्य है। उसने पूर्व में भारत द्वारा सुरक्षा परिषद प्रतिबंध समिति से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की मांग के रास्ते में रोड़ा अटकाया है।

यूएनएससी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘ सुरक्षा परिषद के सदस्य 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर में जघन्य और कायरान तरीके से हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा करते हैं जिसमें भारत के अर्धसैनिक बल के 40 जवान शहीद हो गए थे और इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।' बयान में आतंकवाद को अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरों में से एक बताया गया है।

Web Title: donald trump says india pakistan standoff dangerous situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे