डॉक्टरों ने अदालत से कोरोना के कारण एफएमजी परीक्षा स्थगित करने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: June 10, 2021 15:15 IST2021-06-10T15:15:34+5:302021-06-10T15:15:34+5:30

doctors urge court to postpone fmg exam due to corona | डॉक्टरों ने अदालत से कोरोना के कारण एफएमजी परीक्षा स्थगित करने का आग्रह किया

डॉक्टरों ने अदालत से कोरोना के कारण एफएमजी परीक्षा स्थगित करने का आग्रह किया

नयी दिल्ली, दस जून डॉक्टरों के एक संगठन ने दिल्ली उच्च न्यायालय से आग्रह किया है कि 18 जून को होने वाली विदेशी मेडिकल स्नातक परीक्षा (एफएमजीई) स्क्रीनिंग टेस्ट को देश की मौजूदा कोविड स्थिति के कारण स्थगित कर दिया जाए।

एसोसिएशन ऑफ एमडी फीजियंस ने कहा कि परीक्षा केंद्रों के रूप में सीमित शहरों को ही अधिसूचित किया जा रहा है और ऐसे में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को कोविड टीके की एक भी खुराक लिए बिना यात्रा करनी होगी। इस संगठन के सदस्यों में कुछ विदेशी मेडिकल स्नातक भी हैं जिन्होंने विदेशों में स्थित संस्थानों में अपना प्राथमिक मेडिकल पाठ्यक्रम पूरा किया है।

हालांकि, राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) और राष्ट्रीय मेडिकल आयोग (एनएमसी) के वकील ने इस आधार पर याचिका का विरोध किया कि यह केवल एक योग्यता परीक्षा है और अगर याचिकाकर्ता जून में परीक्षा में शामिल नहीं होते तो वे दिसंबर में भी परीक्षा दे सकते हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि कुछ उम्मीदवारों के जोर देने पर परीक्षा स्थगित नहीं की जानी चाहिए।

दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायमूर्ति अमित बंसल ने वकील से कुछ दस्तावेज ‘ऑन रिकॉर्ड’ रखने को कहा और आगे की सुनवाई के लिए मामले को शुक्रवार को सूचीबद्ध किया।

इस मामले में अदित एस पुजारी और चैतन्य सुंदरियाल एसोसिएशन की ओर से वकील हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: doctors urge court to postpone fmg exam due to corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे