डॉक्टर ने शेयर किया पीपीई किट पहने रहने का दर्द, तस्वीरें पोस्ट कर कहा- आपके साथ की जरूरत है

By दीप्ती कुमारी | Updated: April 30, 2021 17:09 IST2021-04-30T17:09:01+5:302021-04-30T17:09:01+5:30

कोरोना महामारी के दौरान हमारे हेल्थकेयर वर्कर्स लगातार काम कर रहे हैं। गुजरात के डॉक्टर सोहिल मकवाना ने सोशल मीडिया पर अपनी पीपीई किट और पसीने से लथपथ वाली फोटो शेयर की है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, देश की सेवा पर गर्व है।

doctors sweats drenched photos shows how difficult to wear ppe kit for long hours | डॉक्टर ने शेयर किया पीपीई किट पहने रहने का दर्द, तस्वीरें पोस्ट कर कहा- आपके साथ की जरूरत है

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsगुजरात के डॉक्टर ने लोगों से की अपील , कहा - कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं , यही एकमात्र समाधान है डॉक्टर सोहिल मकवान ने शेयर की अपनी पसीने से लथपथ वाली फोटो, कहा- अपने घर से दूर हम सभी बहुत मेहनत कर रहे हैं डॉ सोहिल ने कहा- अपनी जावनशैली बदलें , व्यायाम करें और अच्छा आहार लें

मुंबई: देश में  कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश की चिकित्सा व्यवस्था पर काफी दबाव बढ़ गया है। इसके बावजूद हमारे हेल्थकेयर वर्कर बिना रुके और थके काम कर रहे हैं। लंबे समय तक काम करने और पीपीई किट पहने रहने के कारण डॉक्टर्स को काफी परेशानी होती है।

गुजरात के जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज धारपुर के डॉक्टर सोहिल मकवाना ने अपनी पसीने से लथपथ वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है । शेयर करते ही डॉक्टर की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई । 

डॉ सोहिल ने इन तस्वीरों के माध्यम से फ्रंटलाइन वर्कर्स को काम के दौरान होने वाली परेशानी को दिखाया है कि सुरक्षा संबंधी उपकरण पहने के कारण डॉक्टर्स पसीने से भीग जाते है लेकिन फिर भी सभी 24 घंटे कोरोना मरीजों की देखभाल में लगे हुए है।

तस्वीर शेयर कर डॉक्टर ने कहा- राष्ट्र सेवा पर गर्व

इस फोटो में डॉ सोहिल एक ओर जहां पीपीई किट पहने नजर आ रहे हैं तो दूसरी फोटो में पसीने से भीगे हुए हैं । फोटो को शेयर करते है हुए सोहिल ने कैप्शन में लिखा, 'राष्ट्र की सेवा करने पर गर्व है । '

एक अन्य ट्वीट में डॉ सोहिल ने सभी हेल्थकेयर वर्कर्स की ओर से कहा कि वास्तव में हम सभी अपने परिवार से दूर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। कभी हम पॉजिटिव मरीज से एक कदम दूर होते है तो कभी बूढ़े मरीजों से एक इंच दूर होते हैं  इसलिए मैं आप सभी से अनुरोध करता हू कि कृपया वैक्सीन जरूर लगवाएं .. यह केवल एकमात्र समाधान है । सभी सुरक्षित रहें।

वायरल हो रही तस्वीर के बारे में पूछने पर डॉ सोहिल ने कहा, 'अच्छा महसूस कर रहा हूं लेकिन यह जश्न नहीं है । मुझे खुशी है कि लोग  हमारी स्थिति लोगों को समझ रहे है । हम घर से दूर रहकर  जिन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं ... हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है।'

साथ ही डॉ सोहिल ने कहा कि मैं अपने मानसिक स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए लिखना पसंद करता हूं। मैंने एक उपन्यास लिखना शुरु किया है । मुझे फोटोग्राफी का भी शोक है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने प्रोफेशनल काम के अलावा अपने आपको खुश रखने के लिए कोई एक एकस्ट्रा एक्टिविटी करनी चाहिए ।

इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील की कि अपनी जीवन शैली में बदलाव करें , व्यायाम करें और  अच्छा आहार लें । सोशल मीडिया पर लोगों को डॉक्टर का यह पोस्ट काफी पसंद आ रहा है।    

Web Title: doctors sweats drenched photos shows how difficult to wear ppe kit for long hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :doctorडॉक्टर