किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर लाखों का ठगी करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 30, 2021 19:14 IST2021-06-30T19:14:39+5:302021-06-30T19:14:39+5:30

Doctor arrested for cheating lakhs in the name of kidney transplant | किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर लाखों का ठगी करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर लाखों का ठगी करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

नोएडा, 30 जून उत्तर प्रदेश के नोएडा में किडनी ट्रांसप्लांट करने के नाम पर कथित रूप से लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक चिकित्सक को सेक्टर 20 थाना पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी दिल्ली में डॉक्टर है और इसका एक साथी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि 24 मई को सेक्टर 20 थाने में सेक्टर 31 निवासी अहमद खान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके भाई शफीक (52) किडनी के बीमारी से ग्रसित थे और जांच के बाद डॉक्टरों ने उनकी किडनी बदलने की सलाह दी।

शिकायत के हवाले से उन्होंने बताया कि इसी बीच उनके पड़ोस में रहने वाला अब्दुल गफ्फार उन्हें मिला, तथा उसने सेक्टर 19 में रहने वाले डॉक्टर बुलंद अख्तर से उसकी मुलाकात कराई। अब्दुल तथा डॉ बुलंद अख्तर ने उससे वादा किया कि ये लोग उसके भाई को किडनी उपलब्ध करायेंगे और उसके एवज में दोनों ने उससे लाखों रुपए ले लिया।

अपर उपायुक्त ने बताया कि वर्ष 2019 में शफीक की उपचार के दौरान मौत हो गई और दोनों आरोपियों ने पैसे लेने के बावजूद भी उसे किडनी उपलब्ध नहीं करायी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में अहमद खान ने थाना सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज कराया था। अपर उपायुक्त ने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना पुलिस ने आज आरोपी डॉक्टर बुलंद अख्तर को गिरफ्तार कर लिया है और वह दिल्ली के एमसीडी में सरकारी डॉक्टर के रूप में कार्यरत है।

उन्होंने बताया कि पुलिस डॉक्टर से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन लोगों ने अब तक कितने लोगों का किडनी ट्रांसप्लांट कराया है तथा कितने लोगों से किडनी लगवाने के नाम पर पैसे ठगे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Doctor arrested for cheating lakhs in the name of kidney transplant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे