नई दिल्ली: डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन यानी DNPA का सम्मेलन शक्रवार को दिल्ली में शुरू हो गया है। इस सम्मेलन का उद्देश्य है डिजिटल मीडिया में आ रही नई तकनीकों, नियामक और नीतिगत चुनौतियों पर विचार-विमर्श करना है।
ऐसे में इस सम्मेलन का विष्य 'फ्यूचर ऑफ डिजिटल मीडिया' है। इस सम्मेलन में इस विष्य को लेकर 40 से ज्यादा विशेषज्ञ इस पर चर्चा करेंगे। यही नहीं इस सम्मेलन में बड़ी-बड़ी टेक कंपनियों और डिजिटल न्यूज मीडिया के प्रकाशकों के संबंध पर भी चर्चा की जाएगी।
राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर भी सम्मेलन में करेंगे संबोधन
आपको बता दें कि दिल्ली में शुरू हुए इस एक दिवसीय सम्मेलन में दुनियाभर से विशेषज्ञ भी हिस्सा लेंगे। इसके साथ भारतीय डिजिटल मीडिया क्षेत्र के जाने माने लोग और इसके साथ अन्य साझेदार भी इसमें हिस्सा लिए है। यही नहीं सम्मेलन में शाम को डिजिटल इम्पैक्ट अवॉर्ड्स भी दिए जाएंगे।
ऐसे में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के रूप में निर्णायक मंडल द्वारा कोविन एप, ई-गवर्नेंस पोर्टल और जीएसटी पोर्टल को अवॉर्ड के लिए चुना है। आपको बता दें कि इस सम्मेलन का प्रमुख संबोधन ऑस्ट्रेलिया के संचार मंत्री रह चुके पॉल फ्लेचर द्वारा किया जाएगा। यही नहीं शाम में सम्मेलन में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर का भी संबोधन होगा।
डीएनपीए क्या है?
मालूम हो कि डीएनपीए एक दिल्ली स्थित संगठन है जिसका हिस्सा देश के जाने-माने 17 समाचार प्रकाशकों की डिजिटल इकाइयां है। यह संगठन निष्पक्ष निकाय के तौर पर काम करता है और इसे समाचार संगठनों और बड़ी टेक कंपनियों के बीच संतुलन बनाए रखने और यह इन में समानता और निष्पक्षता को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है।