डीएमआरसी दिल्ली की अपनी अकादमी में ढाका मेट्रो के अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे रहा

By भाषा | Published: October 19, 2021 06:42 PM2021-10-19T18:42:19+5:302021-10-19T18:42:19+5:30

DMRC training Dhaka Metro officials, employees at its Delhi academy | डीएमआरसी दिल्ली की अपनी अकादमी में ढाका मेट्रो के अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे रहा

डीएमआरसी दिल्ली की अपनी अकादमी में ढाका मेट्रो के अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे रहा

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर ढाका मेट्रो की पहली लाइन पर मेट्रो सेवाएं शीघ्र शुरू होने वाली हैं और इसके लिए वहां के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक समूह यहं दिल्ली मेट्रो की अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डीएमआरसी ने बताया कि ढाका मेट्रो के मुख्य कर्मचारियों और अधिकारियों के प्रथम समूह का प्रशिक्षण 14 अक्टूबर से डीएमआरसी अधिकारियों द्वारा दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अकादमी में शुरू कर दिया गया है।

डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि ढाका मेट्रो 20.1 किमी लंबे अपने पहले मार्ग ‘एमआरटी लाइन-6’ पर शीघ्र ही मेट्रो सेवा की शुरूआत करने वाला है।

यह प्रशिक्षण डीएमआरसी और एनकेडीएम एसोसिएशन के बीच हस्ताक्षरित एक समझौते का हिस्सा है।

दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी शास्त्री पार्क डिपो में स्थित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DMRC training Dhaka Metro officials, employees at its Delhi academy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे