डीएमआरसी: 21 नवंबर को सुबह कुछ देर राजीव चौक-केंद्रीय सचिवालय स्टेशनों के बीच नहीं चलेगी मेट्रो

By भाषा | Updated: November 19, 2021 15:01 IST2021-11-19T15:01:00+5:302021-11-19T15:01:00+5:30

DMRC: Metro will not run between Rajiv Chowk-Central Secretariat stations for sometime in the morning on November 21 | डीएमआरसी: 21 नवंबर को सुबह कुछ देर राजीव चौक-केंद्रीय सचिवालय स्टेशनों के बीच नहीं चलेगी मेट्रो

डीएमआरसी: 21 नवंबर को सुबह कुछ देर राजीव चौक-केंद्रीय सचिवालय स्टेशनों के बीच नहीं चलेगी मेट्रो

नयी दिल्ली, 19 नवंबर दिल्ली मेट्रो की यलो लाइन के राजीव चौक-केंद्रीय सचिवालय सेक्शन पर पटरी संबंधी रखरखाव कार्य के लिए ट्रेन सेवाएं 21 नवंबर को सुबह कुछ घंटे के लिए निलंबित रहेंगी। डीएमआरसी के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यलो लाइन दिल्ली में समयपुर बादली स्टेशन को गुड़गांव के हुडा सिटी सेंटर स्टेशन से जोड़ती है।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा, ‘‘20 और 21 नवंबर की दरमियानी रात को यलो लाइन पर स्थित केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर पटरी के पूर्व निर्धारित रखरखाव कार्य के मद्देनजर 21 नवंबर को सुबह इस लाइन पर ट्रेन सेवाएं कुछ देर के लिए विनियमित रहेंगी।’’

इस दिन राजीव चौक से केंद्रीय सचिवालय सेक्शन के बीच सुबह सेवा शुरू होने से 7:30 बजे तक ट्रेन सेवाएं निलंबित रहेंगी। डीएमआरसी के अनुसार इस सेक्शन में ट्रेन सेवाएं बहाल होने तक पटेल चौक मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा।

यलो लाइन के बाकी हिस्से में समयपुर बादली से राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय से हुडा सिटी सेंटर तक सेवाएं यथावत चलेंगी। बयान में यह भी बताया गया कि राजीव चौक से केंद्रीय सचिवालय स्टेशनों के बीच इस अवधि में नि:शुल्क फीडर बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DMRC: Metro will not run between Rajiv Chowk-Central Secretariat stations for sometime in the morning on November 21

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे