डीजेबी के उपाध्यक्ष ने लिया ऑनलाइन टैंकर प्रबंधन प्रणाली का जायजा

By भाषा | Updated: July 14, 2021 19:57 IST2021-07-14T19:57:43+5:302021-07-14T19:57:43+5:30

DJB Vice President took stock of the online tanker management system | डीजेबी के उपाध्यक्ष ने लिया ऑनलाइन टैंकर प्रबंधन प्रणाली का जायजा

डीजेबी के उपाध्यक्ष ने लिया ऑनलाइन टैंकर प्रबंधन प्रणाली का जायजा

नयी दिल्ली, 14 जुलाई दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने बुधवार को जल उपयोगिता की ऑनलाइन टैंकर प्रबंधन प्रणाली और शिकायत निवारण हेल्पलाइन का जायजा लिया तथा अधिकारियों से डेढ़ घंटे के भीतर पानी के टैंकरों के सभी अनुरोधों का समाधान करने के लिये कहा ।

अधिकारियों ने चड्ढा को बताया कि हरियाणा ने दिल्ली के हिस्से का पानी रोक लिया है और इससे पैदा हुये संकट के कारण दिल्ली में जल टैंकरों के लिये अनुरोध में बढोत्तरी हुयी है ।

डीजेबी के उपाध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा सरकार ने यमुना नगर स्थित हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में 16 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा है और राजधानी में पैदा हुयी संकट का अब समाधान हो जायेगा ।

पानी के टैंकर के लिए अनुरोध करने वाले एक व्यक्ति को चड्ढा ने खुद फोन किया और उससे अनुरोध की स्थिति का पता लगाया था।

उन्होंने अधिकारियों से जल टैंकर के प्रत्येक अनुरोध का समाधान डेढ़ घंटे के भीतर करने के लिये कहा ।

चड्ढा ने इससे पहले कहा था कि हरियाणा ने 120 एमजीडी (मीलियन गैलन प्रतिदिन) दिल्ली का पानी रोक लिया है और इस कारण से दिल्ली में जल संकट पैदा हो गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DJB Vice President took stock of the online tanker management system

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे