किसान को दिवाली गिफ्टः सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 85 रुपये क्विंटल बढ़ाया, दाल में 325 रुपये की वृद्धि

By भाषा | Published: October 23, 2019 03:32 PM2019-10-23T15:32:43+5:302019-10-23T15:32:43+5:30

एमएसपी वह दर है जिस मूल्य पर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है। सूत्रों के अनुसार सीसीईए ने 2019-20 के लिये गेहूं का एमएसपी 85 रुपये क्विंटल बढ़ाकर 1,925 रुपये प्रति क्विंटल किया है जो पिछले साल 1,840 रुपये प्रति क्विंटल था।

Diwali gift to the farmer: The government raised the minimum support price of wheat by Rs 85 a quintal, pulses increased by Rs 325 | किसान को दिवाली गिफ्टः सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 85 रुपये क्विंटल बढ़ाया, दाल में 325 रुपये की वृद्धि

इससे पिछले साल यह 4,620 रुपये प्रति क्विंटल था।

Highlightsचालू फसल वर्ष के लिये जौ का एमएसपी 85 रुपये बढ़ाकर 1,525 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।सिफारिशों के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय करने को मंजूरी दे दी है।

सरकार ने बुधवार को गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 85 रुपये बढ़ाकर 1,925 रुपये क्विंटल कर दिया। वहीं दलहनों के एमएसपी में 325 रुपये क्विंटल तक की वृद्धि की गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की यहां हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। सूत्रों के अनुसार सीसीईए ने फसल वर्ष 2019-20 के लिये सभी रबी फसलों के लिये कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिशों के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय करने को मंजूरी दे दी है।

एमएसपी वह दर है जिस मूल्य पर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है। सूत्रों के अनुसार सीसीईए ने 2019-20 के लिये गेहूं का एमएसपी 85 रुपये क्विंटल बढ़ाकर 1,925 रुपये प्रति क्विंटल किया है जो पिछले साल 1,840 रुपये प्रति क्विंटल था।

चालू फसल वर्ष के लिये जौ का एमएसपी 85 रुपये बढ़ाकर 1,525 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है जो पिछले साल 1,440 रुपये प्रति क्विंटल था। दाल की खेती को प्रोत्साहित करने के लिये मसूर का एमएसपी 325 रुपये बढ़ाकर 4,800 रुपये प्रति क्विंटल किया गया जो पिछले साल 4,475 रुपये प्रति क्विंटल पर था। इसी प्रकार चना का एमएसपी 255 रुपये बढ़ाकर 4,875 रुपये प्रति क्विंटल किया गया। इससे पिछले साल यह 4,620 रुपये प्रति क्विंटल था।

Web Title: Diwali gift to the farmer: The government raised the minimum support price of wheat by Rs 85 a quintal, pulses increased by Rs 325

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे