Diwali Bonus 2021: योगी सरकार ने दी खुशखबरी, 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनर को तोहफा, एक महीने का बोनस 6908 रुपये!
By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 28, 2021 19:37 IST2021-10-28T19:36:54+5:302021-10-28T19:37:53+5:30
Diwali Bonus 2021: योगी सरकार के इस फैसले के बाद अब उत्तर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिवाली से पहले वेतन के साथ-साथ बोनस और बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा।

31 मार्च 2021 को सेवा में कम से कम एक वर्ष पूरा करने वाले कर्मचारी बोनस के लिए पात्र होंगे।
Diwali Bonus 2021:उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनर को तोहफा दिया है। लोग त्योहारों के खर्च को लेकर थोड़ा चिंतित हैं। लेकिन यूपी सरकार ने इस चिंता का हल ढूंढ निकाला है। दिवाली पर तोहफा देने जा रही है।
योगी सरकार के इस फैसले के बाद अब उत्तर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिवाली से पहले वेतन के साथ-साथ बोनस और बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा। राज्य के वित्त विभाग के निर्देश पर सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को इस बार दिवाली से पहले वेतन मिल जाएगा।
वित्त विभाग के अनुसार राज्य के अराजपत्रित कर्मचारियों को एक माह का वेतन बोनस के रूप में दिया जाएगा। पहले की तरह बोनस का 25 प्रतिशत वेतन के साथ मिलेगा, जबकि 75 प्रतिशत जीपीएफ में जमा किया जाएगा। इस हिसाब से एक महीने का बोनस 6,908 रुपये हो सकता है।
वहीं, 31 मार्च 2021 के बाद सेवानिवृत्त होने वाले और 30 अप्रैल 2022 को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को बोनस की पूरी राशि दी जाएगी। 31 मार्च 2021 को सेवा में कम से कम एक वर्ष पूरा करने वाले कर्मचारी बोनस के लिए पात्र होंगे।
साथ ही, 31 मार्च 2021 को 3 साल या उससे अधिक पूरा करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को बोनस मिलेगा। इसके अलावा पेंशनभोगियों को भी इस बोनस का लाभ मिलेगा। यह बोनस उन सभी कर्मचारियों को नकद के रूप में दिया जाएगा जो 31 मार्च 2021 के बाद सेवानिवृत्त हो चुके हैं या 30 अप्रैल 2022 तक सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
कर्नाटक सरकार ने डीए, पेंशन को बढ़ाने की घोषणा की
कर्नाटक सरकार ने इस साल एक जुलाई से अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) को मौजूदा 21.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 24.5 प्रतिशत करने की घोषणा की है। एक सरकारी आदेश के अनुसार, ‘‘सरकार 2018 के संशोधित वेतनमान में कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते की दरों को एक जुलाई, 2021 से मौजूदा 21.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 24.50 प्रतिशत कर रही है।’’
यह आदेश पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारियों, जिला पंचायतों के कर्मचारियों, वेतन के नियमित समय-मानों पर कार्यरत कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों के उन पूर्णकालिक कर्मचारियों पर लागू होगा जो नियमित वेतनमान पर हैं।