जहरीली शराब मामले की जांच संभागीय आयुक्त को, अनेक अधिकारी,कर्मचारी निलंबित

By भाषा | Updated: January 14, 2021 22:12 IST2021-01-14T22:12:31+5:302021-01-14T22:12:31+5:30

Divisional Commissioner investigating poisonous liquor case, many officers, employees suspended | जहरीली शराब मामले की जांच संभागीय आयुक्त को, अनेक अधिकारी,कर्मचारी निलंबित

जहरीली शराब मामले की जांच संभागीय आयुक्त को, अनेक अधिकारी,कर्मचारी निलंबित

जयपुर, 14 जनवरी राजस्थान सरकार ने भरतपुर जिले में जहरीली शराब मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए अनेक अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है और इसकी जांच संभागीय आयुक्त से कराने का फैसला किया है।

इस बीच कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या सात हो गयी है। घटना भरतपुर जिले के रूपवास थाना क्षेत्र के चक सामरी गांव की है। जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि जहरीली शराब पीने से बीमार तीन और लोगों की बृहस्पतिवार को मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई है जबकि पांच अन्य का उपचार जारी है।

इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आबकारी, प्रवर्तन, प्रशासन व पुलिस के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया। एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार इसके तहत भरतपुर के जिला आबकारी अधिकारी, सहायक आबकारी अधिकारी व प्रवर्तन अधिकारी राकेश शर्मा, बयाना आबकारी थाने के गश्त अधिकारी रेवतसिंह राठौड़, बयाना के आबकारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह को निलंबित किया गया है।

इसी तरह रूपवास में आबकारी प्रवर्तन थाने के संपूर्ण स्टाफ को भी निलंबित कर दिया गया है। पुलिस थाना रूपवास के सहायक उप निरीक्षक मोहन सिंह व दो अन्य सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।

प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और इसके कारणों व संपूर्ण परिस्थितियों की जांच भरतपुर के संभागीय आयुक्त से कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये व अन्य पीड़ितों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्णय किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Divisional Commissioner investigating poisonous liquor case, many officers, employees suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे