लघु सिंचाई प्रणाली पर ध्यान केंद्रित करें जिला उपायुक्त : खट्टर

By भाषा | Published: July 22, 2021 07:29 PM2021-07-22T19:29:34+5:302021-07-22T19:29:34+5:30

District Deputy Commissioner to focus on minor irrigation system: Khattar | लघु सिंचाई प्रणाली पर ध्यान केंद्रित करें जिला उपायुक्त : खट्टर

लघु सिंचाई प्रणाली पर ध्यान केंद्रित करें जिला उपायुक्त : खट्टर

चंडीगढ़, 22 जुलाई हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जिला उपायुक्तों को लघु सिंचाई पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया है ताकि हर खेत तक पानी पहुंच सके।

मुख्यमंत्री ने यह निर्देश बृहस्पतिवार को जिला उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये लघु सिंचाई और परिवार पहचान पत्र योजना की समीक्षा करने के दौरान दिया।

खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य प्रदेश के सभी कोनों में सभी खेतों तक पानी पहुंचाना है। यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में खट्टर को उद्धृत करते हुए कहा कि राज्य सरकार लघु सिंचाई प्रणाली स्थापित करने के लिए 85 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां नहर से सिंचाई हो रही है, वहां के किसानों को भी लघु सिंचाई प्रणाली स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए ताकि जिन इलाकों में पानी की कमी है, वहां भी सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सके।

खट्टर ने हरियाणा के आठ जिलों- भिवानी, रेवाड़ी, चरखी दादरी, हिसार, सिरसा, महेंद्रगढ़, नूंह और पलवल में विशेष ध्यान देने को कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: District Deputy Commissioner to focus on minor irrigation system: Khattar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे