धनबाद में जिला एवं सत्र न्यायाधीश की सुबह की सैर के दौरान ऑटो की टक्कर से मौत

By भाषा | Published: July 28, 2021 08:57 PM2021-07-28T20:57:28+5:302021-07-28T20:57:28+5:30

District and Sessions Judge dies in auto collision during morning walk in Dhanbad | धनबाद में जिला एवं सत्र न्यायाधीश की सुबह की सैर के दौरान ऑटो की टक्कर से मौत

धनबाद में जिला एवं सत्र न्यायाधीश की सुबह की सैर के दौरान ऑटो की टक्कर से मौत

धनबाद, 28 जुलाई झारखंड के धनबाद में बुधवार को सुबह की सैर पर निकले जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की एक वाहन की टक्कर से मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि आज सुबह लगभग पांच बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश (अष्टम) उत्तम आनंद सुबह की सैर पर निकले थे और रास्ते में उन्हें एक ऑटो रिक्शा ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज से घटना की पुष्टि हुई लेकिन अब तक इस घटना में शामिल ऑटो को पकड़ा नहीं जा सका है।

अधिकारी ने बताया कि वहां से गुजर रहे दूसरे ऑटो चालक ने रास्ते में खून से लथपथ पड़े न्यायाधीश को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा कि दुखद पहलू यह है कि न्यायाधीश को अस्पताल ले जाए जाने पर भी किसी ने नहीं पहचाना। परिजनों ने जब उनके घर न लौटने की सूचना पुलिस को दी तो उनकी तलाश शुरू हुई। इसी बीच, पुलिस को अस्पताल में अज्ञात शव लाए जाने की सूचना मिली। इसकी पहचान न्यायाधीश उत्तम आनंद के शव के रूप में हुई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि न्यायाधीश हजारीबाग के रहनेवाले थे। उनके पिता व भाई हजारीबाग अदालत में अधिवक्ता हैं जबकि उनके दो साले आईएएस अधिकारी हैं।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में न्यायाधीश की मौत का कारण सड़क दुर्घटना को माना जा रहा है, लेकिन इस पहलू से भी जांच की जा रही है कि कहीं न्यायाधीश को जानबूझकर तो किसी ने ऑटो से टक्कर नहीं मारी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: District and Sessions Judge dies in auto collision during morning walk in Dhanbad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे