प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर ‘रोग मुक्त भारत’ अभियान शुरू

By भाषा | Updated: November 18, 2021 22:37 IST2021-11-18T22:37:42+5:302021-11-18T22:37:42+5:30

'Disease free India' campaign launched on Naturopathy Day | प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर ‘रोग मुक्त भारत’ अभियान शुरू

प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर ‘रोग मुक्त भारत’ अभियान शुरू

नयी दिल्ली, 18 नवंबर केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री मुंजपारा महेन्द्रभाई ने बृहस्पतिवार को चौथे प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर प्राकृतिक नुस्खों की मदद से लोगों में अपनी बीमारियों का इलाज करने की चलन को बढ़ावा देने के लक्ष्य से सूर्या फाउंडेशन और अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संगठन (आईएनओ) के एक अभियान की शुरुआत की।

‘रोग मुक्त भारत’ अभियान के तहत सूर्या फाउंडेशन के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल के दिशा-निर्देश में प्राकृतिक चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे जहां लोगों को प्राचीन प्राकृतिक चिकित्सा के आधार पर स्वस्थ जीवन जीने का सलीका बताया जाएगा।

उद्घाटन कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि सूर्या फाउंडेशन आईएनओ प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देने और उसके लाभ तथा ज्ञान को घर-घर पहुंचाने के लिए पिछले 25 वर्षों से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है।

वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि सदियों से प्राकृतिक चिकित्सा का प्रयोग किया जा रहा है, इसके बावजूद उसे बढ़ावा देने के लिए आयुष मंत्रालय को और मेहनत करने की जरुरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Disease free India' campaign launched on Naturopathy Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे