निर्देशकों को भी अभिनय के बारे में जानना चाहिए: नीरज काबी

By भाषा | Updated: June 22, 2021 17:30 IST2021-06-22T17:30:53+5:302021-06-22T17:30:53+5:30

Directors should also know about acting: Neeraj Kabi | निर्देशकों को भी अभिनय के बारे में जानना चाहिए: नीरज काबी

निर्देशकों को भी अभिनय के बारे में जानना चाहिए: नीरज काबी

मुंबई, 22 जून बहुआयामी प्रतिभा के धनी कलाकार नीरज काबी का मानना है कि निर्देशकों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे अभिनय के मूलतत्वों का अध्ययन करें ताकि वे कलाकारों से असाधारण प्रस्तुति निकाल पाएं।

कलाकार एवं नाट्य हस्ती काबी (53) फिलहाल अमित मासूरकर निर्देशित फिल्म ‘शेरनी’ में विद्या बालान के साथ नजर आ रहे हैं। यह फिल्म इंसान और जानवर के संघर्ष पर आधारित है।

काबी ने कहा कि वह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक मासूरकर के साथ काम करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि ‘न्यूटन’ फिल्म को लेकर चर्चित रहे मासूरकर से वह पहली बार तब मिले थे जब इन आकांक्षी निर्देशक ने 2007-08 में उनकी अभिनय कार्यशाला में भाग लिया था।

उन्होंने कहा, ‘‘ अमित ने कहा था कि वह फिल्में बनाना चाहते हैं लेकिन वह उसका शिल्प सीखना चाहते हैं ताकि वह कलाकारों का निर्देशन कर सकें। जब एक निर्देशक ‘अपने जैसा बनो’ कहता है तो किसी कलाकार से ऐसा कहना गलत होता है क्योंकि मैं यदि अपने जैसा ही रहूं तो मैं अभिनय नहीं कर रहा हूं। मुझसे अपने जैसे की उम्मीद नहीं की जाती है , मुझसे किरदार में ढल जाने की उम्मीद की जाती है। ’’

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ इसी तरह, जब निर्देशक कहता है कि ‘निश्चिंत हो जाइए’, तो मैं नहीं हो सकता क्योंकि मेरा किरदार ऐसा नहीं कर सकता। (फिल्म) उद्योग में इस तरह के ये थोड़े- मिथक हैं । यही वजह है कि निर्देशकों को अभिनय सीखना चाहिए, यह महत्वपूर्ण है। अमित ने ऐसा किया और उनके साथ काम करना मजेदार रहा।’’

‘शेरनी’ 19 जून को एमेजॉन प्राइम वीडिया पर रिलीज हुइ। उसकी आलोचकों की अच्छी समीक्षा की है। यह फिल्म न केवल इंसान एवं जानवर के संघर्ष की कहानी है बल्कि यह विद्या बालान की विद्या विसेंट नामक एक वन अधिकारी की भूमिका में लैंगिक पहलुओं को भी छूती है। काबी इस फिल्म में विद्या के वरिष्ठ अधिकारी के किरदार में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Directors should also know about acting: Neeraj Kabi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे