नागर विमानन निदेशालय ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के निर्माण को मंजूरी दी

By भाषा | Published: November 22, 2021 09:45 AM2021-11-22T09:45:58+5:302021-11-22T09:45:58+5:30

Directorate of Civil Aviation approves construction of Noida International Airport | नागर विमानन निदेशालय ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के निर्माण को मंजूरी दी

नागर विमानन निदेशालय ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के निर्माण को मंजूरी दी

नोएडा (उप्र), 22 नवंबर नागर विमानन महानिदेशालय ने गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण को मंजूरी दे दी है।

‘नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (नियाल) के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि महानिदेशालय के अधिकारियों के दल ने नौ नवंबर को जेवर स्थित हवाई अड्डा स्थल का निरीक्षण किया था। दल ने इस दौरान भूमि अधिग्रहण से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की।

नोडल अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डा निर्माण के लिए नागर विमानन महानिदेशालय ने हरी झंडी दे दी है। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने की योजना है। इसके तुरंत बाद हवाई अड्डे के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। फिलहाल निर्माण स्थल को समतल करने और चारदीवारी बनाने का काम चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Directorate of Civil Aviation approves construction of Noida International Airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे