Director General of Border Security Force: आखिर क्यों बीएसएफ डीजी नितिन अग्रवाल और उप विशेष महानिदेशक खुरानिया को वापस राज्य कैडर भेजा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 3, 2024 11:57 IST2024-08-03T11:56:47+5:302024-08-03T11:57:32+5:30

Director General of Border Security Force bsf: मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा जारी अलग-अलग आदेशों में कहा गया कि उन्हें ‘‘तत्काल प्रभाव से समय से पहले’’ वापस भेजा जा रहा है।

Director General of Border Security Force bsf 28 killed Ind-Pak border Why BSF DG Nitin Aggarwal Deputy Special Director General YB Khurania sent back state cadre | Director General of Border Security Force: आखिर क्यों बीएसएफ डीजी नितिन अग्रवाल और उप विशेष महानिदेशक खुरानिया को वापस राज्य कैडर भेजा

file photo

Highlightsनितिन अग्रवाल भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस)-1989 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं खुरानिया 1990 बैच के ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। खुरानिया को ओडिशा में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाया जा सकता है।

Director General of Border Security Force bsf: केंद्र ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रमुख और अर्धसैनिक बल के एक अन्य शीर्ष अधिकारी को हटा दिया। सरकारी आदेश के मुताबिक, बीएसएफ के महानिदेशक (डीजी) नितिन अग्रवाल और उप विशेष महानिदेशक (पश्चिम) वाई बी खुरानिया को तत्काल प्रभाव से उनके संबंधित राज्य कैडर में वापस भेज दिया गया। बीएसएफ जम्मू क्षेत्र सहित संवेदनशील भारत-पाकिस्तान सीमा की रक्षा करता है और हाल के दिनों में आतंकवादी हमलों में 28 लोगों की जान जाने की पृष्ठभूमि में इन दोनों शीर्ष अधिकारियों को हटाने का फैसला सामने आया है।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा जारी अलग-अलग आदेशों में कहा गया कि उन्हें ‘‘तत्काल प्रभाव से समय से पहले’’ वापस भेजा जा रहा है। अग्रवाल भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस)-1989 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं जबकि खुरानिया 1990 बैच के ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। खुरानिया को ओडिशा में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाया जा सकता है।

जहां भारतीय जनता पार्टी की नयी सरकार ने हाल ही में कार्यभार संभाला है। अग्रवाल ने पिछले साल जून में सीमा सुरक्षा बल प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला था और उन्हें जुलाई, 2026 में सेवानिवृत्त होना था। इस बीच, एक अलग आदेश में एसीसी ने 1989 बैच के ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी अमृत मोहन प्रसाद को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में एसडीजी के पद पर नियुक्त किया।

Web Title: Director General of Border Security Force bsf 28 killed Ind-Pak border Why BSF DG Nitin Aggarwal Deputy Special Director General YB Khurania sent back state cadre

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे