दिग्विजय सिंह ने कहा-MP की सरकार गिराने के लिए BJP ने कांग्रेस विधायक को 100 करोड़ रुपये का दिया प्रलोभन

By भाषा | Published: January 8, 2019 08:44 PM2019-01-08T20:44:20+5:302019-01-08T20:44:20+5:30

सारंग ने कहा, ‘‘यह शिगुफेबाजी है। अब वे साबित करें कि हम किसी ढाबे में गये थे। कांग्रेस की सरकार है, कार्रवाई करे। वीडियो दिखाये। अगर यह साबित होता है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।’’ 

Digvijay Singh said BJP given Rs 100 crore to Congress mla for MP government collapse | दिग्विजय सिंह ने कहा-MP की सरकार गिराने के लिए BJP ने कांग्रेस विधायक को 100 करोड़ रुपये का दिया प्रलोभन

दिग्विजय सिंह ने कहा-MP की सरकार गिराने के लिए BJP ने कांग्रेस विधायक को 100 करोड़ रुपये का दिया प्रलोभन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भाजपा नेताओं पर मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार गिराने के लिये कांग्रेस के एक विधायक को 100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव देने का आरोप लगाया है। प्रदेश विधानसभा परिसर में सिंह ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि मैहर से भाजपा के विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुरैना जिले के संबलगढ़ से कांग्रेस के विधायक बैजनाथ कुशवाह से संपर्क किया और उन्हें एक ढाबे पर ले गये। 

उन्होंने कहा कि वहां भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और विश्वास सारंग ने कुशवाह से मुलाकात की और कांग्रेस की सरकार गिराने के लिये 100 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव दिया। इसके साथ ही दोनों ने भाजपा की बनने वाली नई प्रदेश सरकार में मंत्री पद देने का लालच भी कुशवाह को दिया। 

कांग्रेस के कई विधायकों को इस प्रकार का लालच देने का दावा करते हुए सिंह ने कहा कि भाजपा नेताओं ने कुशवाह से तैयार खड़े चार्टर हवाई जहाज में साथ चलने के लिये कहा, लेकिन कुशवाह ने इससे इंकार कर दिया। उन्होने कहा, ‘‘शिवराज सिंह चौहान विचलित हैं क्योंकि वह अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं।’’ 

सिंह के आरोपों के सवाल पर मिश्रा ने कहा, ‘‘वह काफी समय से इस प्रकार के आरोप लगा रहे हैं। छपास रोग के कारण किसी पर अनर्गल आरोप नहीं लगाना चाहिये। मैं किसी ढाबे पर नहीं गया। यदि उनके पास सबूत है तो उन्हें इस मामले में कानूनी कार्रवाई करना चाहिये।’’ 

वहीं नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा विधायक गोपाल भार्गव ने दिग्विजय सिंह के बयानों को गंभीरता से नहीं लेने की बात कही। भार्गव ने कहा, ‘‘इतनी बड़ी राशि आपने सूनी नहीं होगी। दिग्विजय के बयान को गंभीरता से नहीं लेना चाहिये। वह गप्पबाजी करते हैं। 

आप जानते हैं केन्द्र में भाजपा की अटल जी की सरकार एक वोट से गिर गई थी। इसलिये भाजपा इस तरह के हथकंडों में विश्वास नहीं करती है।’’ वहीं विश्वास सारंग ने कांग्रेस नेता को चुनौती दी कि सिंह अपने आरोप साबित करें। 

सारंग ने कहा, ‘‘यह शिगुफेबाजी है। अब वे साबित करें कि हम किसी ढाबे में गये थे। कांग्रेस की सरकार है, कार्रवाई करे। वीडियो दिखाये। अगर यह साबित होता है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।’’ 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा नीत एनडीए सरकार द्वारा सवर्णों में गरीबों को सरकारी नौकरियों में दस प्रतिशत आरक्षण देने के सवाल पर दिग्विजय ने कहा कि इन परिवारों को आरक्षण देने का कांग्रेस हमेशा से समर्थन करती रही है।

 

Web Title: Digvijay Singh said BJP given Rs 100 crore to Congress mla for MP government collapse

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे