बिहार: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कही हिंदू राष्ट्र की बात, महागठबंधन के नेताओं ने जताया कड़ा विरोध

By एस पी सिन्हा | Published: May 14, 2023 03:30 PM2023-05-14T15:30:20+5:302023-05-14T15:31:27+5:30

राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री के पटना आने को लेकर हमने आशंका जताई थी कि वह धर्म के आधार पर समाज में भेदभाव की बात करेंगे और हमारी आशंका सही साबित हुई है।

Dhirendra Shastri talked about Hindu Rashtra leaders of mahagathbandhan expressed strong opposition bihar | बिहार: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कही हिंदू राष्ट्र की बात, महागठबंधन के नेताओं ने जताया कड़ा विरोध

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बयान दियाहिंदू राष्ट्र को लेकर बयान देकर बिहार में एक बड़े विवाद को जन्म दे दियाअलग-अलग पार्टियों के नेता धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र के बयान की निंदा कर रहे हैं

पटना: बिहार दौरे पर आए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बयान देकर बिहार में एक बड़े विवाद को जन्म दे दिया है। बागेश्वर बाबा ने कहा कि एक दिन एक साधु ने मुझसे कहा कि आप हिंदू राष्ट्र की बात कहते हैं, ये संभव कैसे है? मैंने जवाब दिया कि भारत पहले से ही हिंदू राष्ट्र है और बहुत जल्द इसकी घोषणा भी हो जाएगी। उनके इस बयान से बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है। बिहार में अलग-अलग पार्टियों के नेता धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र के बयान की निंदा कर रहे हैं।

राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री के पटना आने को लेकर हमने आशंका जताई थी कि वह धर्म के आधार पर समाज में भेदभाव की बात करेंगे और हमारी आशंका सही साबित हुई है। वे भाजपा और आरएसएस के राजनीतिक एजेंडे को चलाने के लिए पटना आए हैं। उन्होंने कहा कि मैं बागेश्वर बाबा को बताना चाहता हूं कि बिहार महात्मा बुद्ध की जन्मस्थली और महात्मा गांधी की कर्मस्थली रही है। बिहार की जनता खुद को भगवान के दूत बताने वाले ऐसे लोगों का एजेंडा नहीं चलने देगी। 

उन्होंने आगे कहा कि किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर बात करने से पहले धीरेंद्र शास्त्री को कर्नाटक चुनाव का परिणाम देख लेना चाहिए। कर्नाटक चुनाव में बजरंग बली का नाम लेने पर भगवान भाजपा पर गुस्सा हो गए। मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भारत संविधान और कानून से चलने वाला देश है। क्या हिंदू राष्ट्र को बनाने के लिए वे संविधान को ही बदल देंगे?

इधर, जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने भी धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ये देश बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए एक संविधान के आधार पर चल रहा है, जहां हर व्यक्ति को समान अधिकार हैं। चाहे उनका धर्म कोई भी हो। उन्होंने कहा कि धर्म आस्था का विषय है। यह न तो हिंदू राष्ट्र है और न ही इस्लामिक राष्ट्र। हम गंगा-जमुनी तहजीब और सर्व धर्म संभव में विश्वास रखते हैं।

Web Title: Dhirendra Shastri talked about Hindu Rashtra leaders of mahagathbandhan expressed strong opposition bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे