तमिलनाडु में यौन उत्पीड़न की जांच का सामना कर रहे डीजीपी रैंक का आईपीएस अधिकारी निलंबित

By भाषा | Updated: March 19, 2021 14:40 IST2021-03-19T14:40:13+5:302021-03-19T14:40:13+5:30

DGP rank IPS officer suspended for sexual harassment investigation in Tamil Nadu | तमिलनाडु में यौन उत्पीड़न की जांच का सामना कर रहे डीजीपी रैंक का आईपीएस अधिकारी निलंबित

तमिलनाडु में यौन उत्पीड़न की जांच का सामना कर रहे डीजीपी रैंक का आईपीएस अधिकारी निलंबित

चेन्नई, 19 मार्च तमिलनाडु में पुलिस महानिदेशक स्तर के एक अधिकारी पर एक कनिष्ठ महिला अधिकारी द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद निलंबित कर दिया गया। मद्रास उच्च न्यायालय ने कुछ दिन पहले ही इस संबंध में अनुशंसा की थी। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के आधार पर ही सरकार ने भी उन्हें निलंबित कर दिया और इस संबंध में बृहस्पतिवार को आदेश जारी किया गया।

अधिकारी के खिलाफ मद्रास उच्च न्यायालय ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया था। वहीं अदालत अपराध शाखा-सीआईडी द्वारा इस मामले की जांच की निगरानी भी कर रही थी। अधिकारी को इससे पहले ‘अनिवार्य प्रतीक्षा’ के दायरे में रखा था।

सीबी-सीआईडी ने पूर्व विशेष पुलिस महानिदेशक के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर प्राथमिकी दर्ज की थी। उन पर यह आरोप एक कनिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने लगाया था।

निर्वाचन आयोग ने इससे पहले तत्कालीन पुलिस अधीक्षक को निलंबित करने का आदेश दिया था क्योंकि प्राथमिकी में उनका भी नाम था। उन्होंने महिला अधिकारी को कथित तौर पर अपने वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ शिकायत करने के लिए आगे बढ़ने से रोका था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DGP rank IPS officer suspended for sexual harassment investigation in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे