हरिद्वार कुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं को स्व-पृथकवास में रहना होगा : प्रदेश सरकार

By भाषा | Published: April 17, 2021 09:48 PM2021-04-17T21:48:22+5:302021-04-17T21:48:22+5:30

Devotees returning from Haridwar Kumbh will have to live in self-immolation: State Government | हरिद्वार कुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं को स्व-पृथकवास में रहना होगा : प्रदेश सरकार

हरिद्वार कुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं को स्व-पृथकवास में रहना होगा : प्रदेश सरकार

भोपाल, 17 अप्रैल मध्य प्रदेश सरकार ने शनिवार को कहा कि हरिद्वार कुंभ मेले से लौटने वाले सभी श्रद्धालुओं को उनके निवास ग्राम या नगर में पहुँचते ही ‘स्व-पृथकवास’ में रहना होगा।

मध्य प्रदेश गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया, ‘‘हरिद्वार कुंभ मेले से वापस आए सभी श्रद्धालुओं को उनके निवास ग्राम या नगर में पहुँचते ही स्व-पृथकवास में जाने का निर्देश दिया गया है।’’

उन्होंने कहा कि गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर सभी जिला कलेक्टरों को इसका प्रचार-प्रसार करने के लिये निर्देशित किया गया है।

राजौरा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम और बचाव के लिये हरिद्वार कुंभ मेले से वापस आ रहे श्रद्धालुओं को अपने निवास ग्राम पहुँचते ही जिला कलेक्टर को इस संबंध में सूचना देनी होंगी। सूचना देने के लिये जिलों में एक डेडीकेटेड नम्बर दिया जायेगा। ऐसे श्रद्धालुओं की जानकारी अन्य जागरूक नागरिकों द्वारा भी जिला कलेक्टर को दी जा सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Devotees returning from Haridwar Kumbh will have to live in self-immolation: State Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे