पुरी के जगन्नाथ मंदिर में भक्त ने 2.3 करोड़ रुपये मूल्य के गहने दान किये
By भाषा | Updated: February 17, 2021 23:00 IST2021-02-17T23:00:27+5:302021-02-17T23:00:27+5:30

पुरी के जगन्नाथ मंदिर में भक्त ने 2.3 करोड़ रुपये मूल्य के गहने दान किये
भुवनेश्वर, 17 फरवरी भगवान जगन्नाथ के एक भक्त ने श्री पंचमी (बसंत पंचमी) के मौके पर मंदिर में चार किलोग्राम से अधिक सोने के और तीन किलोग्राम से अधिक चांदी के जेवर - भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा एवं भगवान जगन्नाथ को - दान दिये । पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने इसकी जानकारी दी ।
सोने और चांदी के इन गहनों का कुल वजह आठ किलोग्राम से ज्यादा है और इन्हें विशेष आयोजन के मौकों पर इस्तेमाल किया जाएगा। सोने के गहने का वजन 4.858 किलोग्राम और कीमत करीब 2.30 करोड़ रुपये है जबकि चांदी के गहनों का वजह 3.876 किलोग्राम और कीमत करीब 2.91 लाख रुपये है।
एसजेटीए के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार से भक्त के एक प्रतिनिधि ने मुलाकात की और मंदिर परिसर में प्रबंध समिति के कुछ सदस्यों और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में मंगलवार को यह गहने सौंपे।
कुमार ने कहा, “दानकर्ता ने नाम नहीं जाहिर करने का अनुरोध किया था क्योंकि वह प्रचार नहीं चाहता है।”
स्वर्ण आभूषणों में झोबा, श्रीमुख एवं पद्म शामिल है जो तीनों मूर्तियों के लिये है।
गहनों में भगवान बलभद्र के लिये 40 ‘श्रीमुख पद्म’ और दो ‘झोबा’ हैं, भगवान जगन्नाथ के लिये 53 ‘श्रीमुख पद्म’ और दो ‘झोबा’ तथा देवी सुभद्रा के लिये दो ‘तडाकी’ और दो ‘झोबा’ शामिल है।
इन गहनों को कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर कार्यालय के कोषागार में रखा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।