देवेंद्र फड़नवीस का बयान, 'मुझे शिवसेना से CM पद डील की जानकारी नहीं, अमित शाह-उद्धव ठाकरे के बीच हुई चर्चा को वही जानें'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 29, 2019 03:22 PM2019-10-29T15:22:44+5:302019-10-29T15:24:46+5:30

Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा है कि उनके सामने शिवसेना के साथ 2.5 साल सीएम पद को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई थी

Devendra Fadnavis on rotational CM post to Shiv Sena: Any discussion on it between Amit Shah, Uddhav is known only to them | देवेंद्र फड़नवीस का बयान, 'मुझे शिवसेना से CM पद डील की जानकारी नहीं, अमित शाह-उद्धव ठाकरे के बीच हुई चर्चा को वही जानें'

देवेंद्र फड़नवीस ने कहा है कि उन्हें शिवसेना के साथ हुई 2.5 साल सीएम पद की डील की जानकारी नहीं

Highlightsदेवेंद्र फड़नवीस का दावा, उनके सामने नहीं हुई थी शिवसेना के साथ 2.5 साल की डीलफड़नवीस ने कहा, ये बातचीत अमित शाह और उद्धव ठाकरे के बीच हुई थी, वही जानें

महाराष्ट्र में नई सरकार गठन के लिए बीजेपी-शिवसेना के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। शिवसेना के ढाई-ढाई साल सीएम पद के 50: 50 फॉर्मूले की मांग को लेकर दोनों पार्टियां बयानबाजी कर रही हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने मंगलवार को शिवसेना की 50: 50 फॉर्मूले की मांग पर कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान उस समय शिवसेना ने प्रस्ताव रखा था कि लेकिन ये बातचीत उनके नहीं बल्कि अमित शाह और उद्धव ठाकरे के बीच हुई थी। 

मेरे सामने नहीं हुआ था 50: 50 फॉर्मूले पर कोई फैसला: फड़नवीस

एनएआई के मुताबिक फड़नवीस ने कहा, 'लोकसभा चुनावों के समय, शिवसेना ने 2.5 साल के रोटेशनल मुख्यमंत्री का प्रस्ताव रखा था, लेकिन इस पर मेरे सामने कोई फैसला नहीं लिया गया। इस बारे में अगर अमित शाह और उद्धव ठाकरे के बीच कोई चर्चा हुई थी, तो इस बारे में केवल उन्हें ही पता है और केवल वही इस बारे में फैसला ले सकते हैं।'

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, फड़नवीस ने मंगलवार को ये भी कहा कि लोकसभा चुनावों से पहले जब गठबंधन को अंतिम रूप दिया गया था, तो शिवसेना को ढाई साल सीएम पद देने का वादा नहीं किया गया था।

इस मुद्दे पर शिवसेना का आक्रामक रुख जारी है और पार्टी ने बीजेपी से अपना चुनाव पूर्व वादा निभाने की मांग की है। शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी अपना वादा निभाए और हमें विकल्प तलाशने पर मजबूर न करे। 

Web Title: Devendra Fadnavis on rotational CM post to Shiv Sena: Any discussion on it between Amit Shah, Uddhav is known only to them

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे