बीजापुर, तीन जनवरी सुरक्षा बलों पर हमले के मामले में वांछित एक नक्सली को रविवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी सोमलू कश्यप (40) को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल तथा जिला बल के तलाशी अभियान के दौरान मिरतूर थानांतर्गत कोकोडिपारा गांव में जंगल के निकट गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने कहा कि कश्यप नक्सलियों के एक मोर्चे दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन का प्रमुख था। वह साल 2017 में चेरली गांव के निकट दो सुरक्षा कर्मियों की हत्या और 2018 में एक सहायक कांस्टेबल की हत्या समेत छह मामलों में शामिल था।
अधिकारी ने कहा, ''वह बीजापुर में आम लोगों की हत्या में भी शामिल था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।