दिल्ली : दिल्ली सरकार बच्चों को देशभक्ति का पाठ पढ़ने के लिए स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम लागू करेगी ताकि बच्चों के मन देशप्रेम की भावना को बढ़ाया जा सके । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति पाठ्यक्रम को मंजूरी दी । उन्होंने घोषणा की कि 75 स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली सरकार बच्चों के मन में देशभक्ति भावना बनने के लिए अपने स्कूल में देशभक्ति पाठ्यक्रम लागू करेगी । इसका उद्देश्य बच्चों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान की गहरी भावना विकसित करना और मूल्यों और कार्यों के बीच की खाई को पाटना है।
बच्चों के मन में देशभक्ति की भावना जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'हम 70 साल तक भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित पढ़ाते हैं । बच्चों को देशभक्ति सिखाने के बारे में किसी ने नहीं सोचा था । मुझे खुशी है कि बच्चों के मन में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए दिल्ली के स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा । इसकी घोषणा सरकार ने 2019 में ही कर दी थी ।
उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बात करते हुए कहा कि 'देशभक्ति पाठ्यक्रम स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने में मदद करेगा और स्वतंत्रता दिवस का उत्सव स्कूलों में मात्र प्रतीकात्मक नहीं रहेगा बल्कि स्कूलों में अब इसका वास्तविक अर्थ होगा । उन्होंने यह भी कहा कि सरकार हर दिन स्वतंत्रता की भावना का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है ।
दिल्ली मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमने 2 साल पहले देशभक्ति के पाठ्यक्रम पर काम करना शुरू किया था तब हमें पता नहीं था । यह कैसे होगा और यह कैसा होगा । यह पूर्ण रूप से गतिशील और लगातार विकसित होने वाली प्रक्रिया है । पाठ्यक्रम तैयार करने के दौरान हमने बहुत कुछ सीखा और आगे आने वाले समय में भी सीखना जारी रहेगा । इस मामले में हमें मूल्यांकन का भी गहनता से ध्यान रखना होगा । अपने वास्तविक अनुभव को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष रुप से आकलन करना होगा कि क्या वास्तव में हमारे बच्चों के मन में देशभक्ति की भावना उत्पन्न हो रही है ।
आपको बता दें अरविंद केजरीवाल ने 2019 में 73 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर देशभक्ति पाठ्यक्रम की घोषणा की थी । इस पर देशभक्ति पाठ्यक्रम समिति ने ढ़ाचा प्रस्तुत किया, जिसे शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण राज्य परिषद (एससीईआरटी ) द्वारा अगस्त को अनुमोदित किया गया और शनिवार को एससीईआरटी के निदेशक ने केजरीवाल को देश भक्ति पाठ्यक्रम की रूपरेखा की प्रति भेंट की ।