Coronavirus: दिल्ली के मंडोली जेल में तैनात अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मचा हड़कंप

By गुणातीत ओझा | Published: May 21, 2020 10:12 AM2020-05-21T10:12:01+5:302020-05-21T10:12:01+5:30

दिल्ली की मंडोली जेल में तैनात उपाधीक्षक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने बताया कि मंडोली जेल उपाधीक्षक 11 मई से छुट्टी पर थे। फीवर आने के बाद वह छुट्टी लेकर घर चल गए थे। फीवर कम न होने पर उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Deputy Superintendent posted in Central Jail number 11 Mandoli COVID19 test come positive | Coronavirus: दिल्ली के मंडोली जेल में तैनात अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मचा हड़कंप

दिल्ली के मंडोली जेल में तैनात अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव।

Highlightsदिल्ली की मंडोली जेल में तैनात उपाधीक्षक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने बताया कि मंडोली जेल उपाधीक्षक 11 मई से छुट्टी पर थे।फीवर आने के बाद वह छुट्टी लेकर घर चल गए थे। फीवर कम न होने पर उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

नई दिल्ली। दिल्ली में रोजाना बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सरकार व प्रशासन के लिए मुश्किल का सबब बने हुए हैं। दिल्ली की जेलों में भी इस संक्रामक बीमारी का खतरा बढ़ने लगा है। दिल्ली की मंडोली जेल में तैनात उपाधीक्षक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने बताया कि मंडोली जेल उपाधीक्षक 11 मई से छुट्टी पर थे। फीवर आने के बाद वह छुट्टी लेकर घर चल गए थे। फीवर कम न होने पर उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जेल अधिकारी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है।

A Deputy Superintendent posted in Central Jail number 11, Mandoli was on leave since 11th May as he had some fever. Later he got his #COVID19 test done which has come positive. Contact tracing exercise is on: Tihar offical #Delhi

— ANI (@ANI) May 21, 2020

बताते चलें कि दिल्ली में बुधवार तक पिछले 24 घंटे में 534 नए मामले आए। यह लगातार दूसरा दिन था जब दिल्ली में 500 केस सामने आए। इससे पहले मंगलवार को 500 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई थी। यानी सिर्फ दो दिनों में दिल्ली में कोरोना से 1034 लोग संक्रमित हो चुके हैं। मई के 20 दिन में 7573 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जो मार्च और अप्रैल में सामने आए मरीजों 3515 से दोगुने से भी ज्यादा हैं। वहीं राहत की बात यह है कि बुधवार को 442 मरीज इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब तक दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 5 हजार के पार पहुंच चुकी है। यह कुल केसों का 47 प्रतिशत है। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर किसी भी तरह अपने घर पहुंचना चाहते हैं। ऐसे लोगों को स्क्रीनिंग सेंटर्स में बुलाकर उनका नाम श्रमिक स्पेशल ट्रेन के लिए दर्ज किया जा रहा है और उनका बेसिक हेल्थ चेकअप किया जा रहा है। फिट होने पर ही उन्हें ट्रेन में चढ़ने की इजाजत दी जा रही है। लेकिन ये स्क्रीनिंग सेंटर ही हॉटस्पॉट बनते दिख रहे हैं। यहां जुटे भीड़ से खतरा कितना ज्यादा है इसका अंदाजा इससे लगाएं कि दिल्ली से बिहार पहुंच रहे लोगों की जब जांच हो रही तो हर चौथा शख्स कोरोना पॉजिटिव निकल रहा। इसकी मुख्य वजह यह है कि रजिस्ट्रेशन के लिए भारी भीड़ जुटती है, जिसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख पाना मुश्किल होता है।

Web Title: Deputy Superintendent posted in Central Jail number 11 Mandoli COVID19 test come positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे