उपनिदेशक कृषि एवं वरिष्ठ सहायक 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 15, 2021 20:21 IST2021-12-15T20:21:21+5:302021-12-15T20:21:21+5:30

Deputy Director Agriculture and Senior Assistant arrested taking bribe of 25 thousand rupees | उपनिदेशक कृषि एवं वरिष्ठ सहायक 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

उपनिदेशक कृषि एवं वरिष्ठ सहायक 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 15 दिसंबर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बुधवार को टोंक जिले में उपनिदेशक कृषि (विस्तार) और वरिष्ठ सहायक कार्यालय उपनिदेशक कृषि (विस्तार) को परिवादी से 25 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक बी. एल. सोनी ने एक बयान में बताया कि दोनों आरोपियों ने परिवादी से उसके फर्म के निलंबित फर्टिलाईजन बिक्री लाईसेंस को रिन्यू करने की एवज में 30 हजार रुपये के कथित रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि दल ने बुधवार को उपनिदेशक कृषि (विस्तार) राजेन्द्र कुमार खंडेलवाल और वरिष्ठ सहायक, कार्यालय उपनिदेशक कृषि (विस्तार) दिनेश कुमार शर्मा को परिवादी से 25 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

सोनी ने बताया कि आरोपियों ने रिश्वत की राशि एक परिचित की दुकान पर दिलवाई थी जहां से उसे बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के निवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deputy Director Agriculture and Senior Assistant arrested taking bribe of 25 thousand rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे