गिरफ्तार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई लंबित : कटारिया
By भाषा | Updated: February 12, 2021 19:30 IST2021-02-12T19:30:32+5:302021-02-12T19:30:32+5:30

गिरफ्तार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई लंबित : कटारिया
जयपुर, 12 फरवरी राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार अधिकारियों के 279 मामले कार्रवाई के लिये विभागीय स्वीकृति के लिए लंबित हैं।
विधानसभा में शून्यकाल के दौरान कटारिया ने शुक्रवार को कहा, ‘‘सारा देश इस बारे में बहुत ही प्रसन्नता महसूस करता है कि वास्तव में राजस्थान का भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इस प्रकार संगीन केस बनाने की भी हिम्मत जुटाता है। उसके कारण से तो उसकी सारी टीम को मैं अपनी ओर से और आप सभी सदस्यों की ओर से उनका धन्यवाद करता हूं।’’
उन्होंने कहा कि राजस्थान की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने जिस प्रकार के प्रकरण पिछले वर्षो में दर्ज किए और जिस प्रकार के लोगो पर उन्होंने शिकंजा कसा वह राज्य के लिये बहुत ही सौभाग्य की बात है।
कटारिया ने कहा कि सारे राजस्थान के लोगों के मन में बहुत ही खुशी और विश्वास होता है कि हां वास्तव में भ्रष्टाचार जिसको सरकार यह कहती है कि हम 'जीरो टॉलरेंस' की बात करते है शब्द बहुत अच्छा लगता है जीरो टॉलरेंस का लेकिन जब इसकी हकीकत के अंदर जाने का प्रयास करते है तो इसमें कुछ कमियां नजर आती हैं।
सदन में कटारिया ने कहा कि वर्ष 2013 से 2021 तक 279 मामले आज भी इसलिये लंबित पड़े हैं कि विभाग उसमें अपनी स्वीकृति हां और ना नहीं दे पा रहा है उसके कारण से लंबित है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।