डेनमार्क: कोपेनहेगन में पीएम नरेंद्र मोदी ने ढोल पर हाथ आजमाया, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 3, 2022 23:04 IST2022-05-03T23:02:48+5:302022-05-03T23:04:07+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी हरित रणनीतिक साझेदारी प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन की व्यक्तिगत प्राथमिकताओं, उनकी मूल्यों से गाइडेड है। आज उनके साथ मेरी जो चर्चा हुई है उससे दोनों देशों के संबंधों को नई ताकत मिलेगी, नई ऊर्जा मिलेगी।

Denmark pm narendra modi tried his hands dhol Drum performances Indian and Danish communities meets Copenhagen see video | डेनमार्क: कोपेनहेगन में पीएम नरेंद्र मोदी ने ढोल पर हाथ आजमाया, देखें वीडियो

सभी भारतीयों को धन्यवाद, जिन्होंने डेनिश समाज में वास्तविक सकारात्मक योगदान दिया है। आप सभी का धन्यवाद।

Highlightsभारत में स्वागत करने का अवसर मिला।भारत और डेनमार्क के मजबूत होते संबंधों को दिखाता है।डेनमार्क में रहने वाले और डेनमार्क में काम करने वाले सभी भारतीयों को धन्यवाद।

कोपनहेगनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करने बेला सेंटर पहुंचे। पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा कि यह "समावेशिता और सांस्कृतिक विविधता" है, जो भारतीय समुदाय को हर पल जीवंत महसूस करने की शक्ति देती है तथा ये मूल्य हजारों वर्षों से भारतीयों के भीतर विकसित हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन का यहां होना इस बात का प्रमाण है कि भारतीयों के प्रति उनके दिल में कितना सम्मान और प्यार है, मैं उन्हें इस कार्यक्रम के लिए समय निकालने और यहां आने के लिए बहुत धन्यवाद करता हूं।

एक भारतीय दुनिया में कहीं भी जाए, वो अपनी कर्मभूमि और उस देश के लिए पूरी ईमानदारी से कंट्रीब्यूट करता है। अनेक बार जब मेरी विश्व नेता से मुलाकlत होती है तो वे अपने देशों में बसे भारतीय समुदाय की उपलब्धियों के बारे में मुझे गर्व से बताते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे लगता है कि आज हम एक साथ दिखाते हैं कि हमारे बीच कितने मजबूत संबंध हैं-दोस्ती और परिवार के। डेनमार्क में रहने वाले और डेनमार्क में काम करने वाले सभी भारतीयों को धन्यवाद, जिन्होंने डेनिश समाज में वास्तविक सकारात्मक योगदान दिया है। आप सभी का धन्यवाद।

नॉर्डिक राष्ट्र की अपनी यात्रा के दौरान डेनमार्क में बसे भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि सभी भारतीय लोग राष्ट्र की रक्षा के लिए एक साथ खड़े होते हैं और राष्ट्र निर्माण में हाथ मिलाते हैं। मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "समावेशिता और सांस्कृतिक विविधता भारतीय समुदाय की शक्ति है, जो हम सभी को हर पल जीवंत महसूस कराती है। हजारों वर्षों के समय ने हमारे भीतर इन मूल्यों को विकसित किया है।"

आगे की पंक्ति में बैठीं डेनमार्क की अपनी समकक्ष मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ सभागार में 'मोदी, मोदी' और 'मोदी है तो मुमकिन है' के नारों के बीच, प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कोई भारतीय व्यक्ति दुनिया में जहां भी जाता है, ईमानदारी से अपनी कर्मभूमि, उस देश के लिए के लिए योगदान देता है।

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन का आज यहां होना भारतीयों के प्रति उनके प्रेम और सम्मान का प्रमाण है।" प्रधानमंत्री ने कहा, "कई बार जब मैं विश्व के नेताओं से मिलता हूं, तो वे गर्व से मुझे अपने देशों में बसे भारतीय समुदाय की उपलब्धियों के बारे में बताते हैं।" उन्होंने उल्लेख किया कि विदेशों में बसे भारतीयों की संख्या कुछ देशों की पूरी आबादी से अधिक है।

मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच हरित रणनीतिक साझेदारी डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन की व्यक्तिगत प्राथमिकताओं और मूल्यों द्वारा निर्देशित है। उन्होंने कहा, "आज मैंने उनके साथ जो चर्चा की, वह दोनों देशों के संबंधों को नयी ताकत, नयी ऊर्जा देगी।"

मोदी ने उल्लेख किया कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से लंबे समय से सभी की जिंदगी वर्चुअल मोड में चल रही थी और "जैसे ही पिछले साल आवागमन संभव हुआ, प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन पहली सरकार प्रमुख थीं जिनका हमें भारत में स्वागत करने का अवसर मिला।"

उन्होंने कहा, "यह भारत और डेनमार्क के बीच बढ़ते संबंधों को दर्शाता है।" मोदी ने कहा, "भाषा चाहे कुछ भी हो, लेकिन हम सभी की भारतीय संस्कृति है। हमारी खाने की थाली बदलती है, हमारा स्वाद बदलता है। लेकिन बार-बार प्यार से गुहार लगाने का भारतीय तरीका नहीं बदलता।" उन्होंने कहा, "हम राष्ट्र की रक्षा के लिए एक साथ खड़े होते हैं और राष्ट्र निर्माण में हाथ मिलाते हैं।"

Web Title: Denmark pm narendra modi tried his hands dhol Drum performances Indian and Danish communities meets Copenhagen see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे