'चीनी गांव' को लेकर अरुणाचल प्रदेश में प्रदर्शन, छात्र संगठन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा
By भाषा | Updated: January 28, 2021 22:47 IST2021-01-28T22:47:27+5:302021-01-28T22:47:27+5:30

'चीनी गांव' को लेकर अरुणाचल प्रदेश में प्रदर्शन, छात्र संगठन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा
ईटानगर, 28 जनवरी अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनशिरी जिले में चीन द्वारा कथित तौर पर गांव बसाए जाने को लेकर छात्र संगठन ऑल अरुणाचल प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन ने बृहस्पतिवार को धरना-प्रदर्शन किया।
राज्य के शीर्ष छात्र संगठन की विभिन्न इकाइयों और समुदाय आधारित संगठनों ने ईटानगर के इंदिरा गांधी पार्क पर धरना दिया और केंद्र से इस मुद्दे पर ''सख्त कदम'' उठाने की मांग की।
इस दौरान बैनर एवं तख्तियां लिए लोगों ने चीन की इस हरकत की निंदा की और केंद्र पर पूरे मामले को लेकर ''चुप्पी'' साधने का आरोप लगाया।
यूनियन के अध्यक्ष हावा बगांग ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राज्य को ''विदेशी घुसपैठ'' से बचाने में विफल रही है।
उन्होंने कहा, '' अगर केंद्र सरकार अनुमति देती है तो छात्र संगठन चीनी सेना के खिलाफ लड़ने को तैयार है।''
बगांग ने राज्य के सांसदों से भी ऐसे मुद्दों पर मुखर होने का अनुरोध किया जो अरुणाचल प्रदेश और इसके लोगों के हितों से संबंधित हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।