कोविड-19 से पीड़ित दो दक्षिण अफ्रीकी नगारिकों में मिला डेल्टा स्वरूप : अधिकारी

By भाषा | Published: November 28, 2021 01:02 PM2021-11-28T13:02:06+5:302021-11-28T13:02:06+5:30

Delta form found in two South African citizens suffering from Kovid-19: Officials | कोविड-19 से पीड़ित दो दक्षिण अफ्रीकी नगारिकों में मिला डेल्टा स्वरूप : अधिकारी

कोविड-19 से पीड़ित दो दक्षिण अफ्रीकी नगारिकों में मिला डेल्टा स्वरूप : अधिकारी

बेंगलुरु, 28 नवंबर कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमित दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों में वायरस का डेल्टा स्वरूप मिला है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

बेंगलुरु ग्रामीण जिले के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों दक्षिणी अफ्रीकी नागरिक वायरस के डेल्टा स्वरूप से संक्रमित हैं। उन्होंने कहा कि दोनों क्रमश: 11 नवंबर और 20 नवंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और इससे उन्हें ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप से संक्रमण होने की आशंका दूर हो गई है जिसको लेकर पूरी दुनिया में चिंता है।

अधिकारी के मुताबिक कि एक नवंबर से 26 नवंबर के बीच 94 लोग दक्षिण अफ्रीका से कर्नाटक में आए हैं जिनमें से दो को कोविड-19 होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि दोनों संक्रमितों को पृथक-वास में रखा गया है और अधिकारी उन पर नजर रखे हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delta form found in two South African citizens suffering from Kovid-19: Officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे