दिल्ली : जौहरी से 20 लाख रुपये वसूलने की कोशिश करने वाला युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 8, 2021 23:45 IST2021-08-08T23:45:50+5:302021-08-08T23:45:50+5:30

Delhi: Youth arrested for trying to extort Rs 20 lakh from jeweler | दिल्ली : जौहरी से 20 लाख रुपये वसूलने की कोशिश करने वाला युवक गिरफ्तार

दिल्ली : जौहरी से 20 लाख रुपये वसूलने की कोशिश करने वाला युवक गिरफ्तार

नयी दिल्ली, आठ अगस्त पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में एक जौहरी से कथित तौर पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में 21 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। आरोपी व्यक्ति भारतीय सेना में भर्ती होने का इच्छुक था।

पुलिस के मुताबिक आरोपी हेमंत विज्ञान विषय में स्नातक है। उसने खुद को कुख्यात काला जठेड़ी गिरोह का सदस्य बताकर जौहरी से रुपये वसूलने की कोशिश की। वह खुद को ‘काला राणा’ बताता था।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी से बचने के लिए हेमंत ने वीओआईपी (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) का उपयोग करके कॉल करना सीखने के लिए यूट्यूब पर कई वीडियो भी देखे।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी दिल्ली) प्रियंका कश्यप ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने इंटरनेट पर दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा जठेड़ी की गिरफ्तारी के बारे में पढ़ा था और उसे यह भी पता चला कि 'काला राणा' नामक व्यक्ति इस समय गिरोह का संचालन कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Youth arrested for trying to extort Rs 20 lakh from jeweler

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे