दिल्ली हिंसा: पुलिस बोली- फेक न्यूज के खिलाफ यह 'बागी' सीजन, अफवाह फैलाने वालों को दी Sweet Warning

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: March 3, 2020 22:57 IST2020-03-03T22:57:03+5:302020-03-03T22:57:03+5:30

पुलिस ने लोगों से बागी बनने के लिए कहा है। पुलिस ने कहा है कि फर्जी खबरों और अफवाहों के खिलाफ बागी बनें। 

Delhi violence: Police say- It's the BAAGHI season against Fake News, gives sweet warning | दिल्ली हिंसा: पुलिस बोली- फेक न्यूज के खिलाफ यह 'बागी' सीजन, अफवाह फैलाने वालों को दी Sweet Warning

पुलिस द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर। (Image Courtesy: Twitter/@DCPSEastDelhi)

Highlightsदिल्ली हिंसा को लेकर अफवाहें फैलाने वालों और फर्जी खबरों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार किया है और चेतावनी जारी करते हुए लोगों से आह्वान भी किया है कि वे इस मुहिम में साथ दें।पुलिस ने लोगों से बागी बनने के लिए कहा है। पुलिस ने कहा है कि फर्जी खबरों और अफवाहों के खिलाफ बागी बनें।

दिल्ली हिंसा को लेकर अफवाहें फैलाने वालों और फर्जी खबरों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार किया है और चेतावनी जारी करते हुए लोगों से आह्वान भी किया है कि वे इस मुहिम में साथ दें। दरअसल, दक्षिण पूर्वी दिल्ली के डीसीपी के आधिकारिक हैंडल से फर्जी खबरों के खिलाफ ट्वीट किए गए। पुलिस ने लोगों से बागी बनने के लिए कहा है। पुलिस ने कहा है कि फर्जी खबरों और अफवाहों के खिलाफ बागी बनें। 

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के डीसीपी ने एक ट्वीट में लिखा है, ''यह ठीक नहीं है, आपने नफरत फैलाने का काम इतनी बेशर्मी से किया है। 

ध्यान रहे, हम आपको देख रहे हैं पूरी ताकत के साथ। हम जानते हैं कि इनमें से कुछ नकली आईडी हैं, धूप के चश्मा के साथ मुस्कुराते हुए चेहरे का शिकार करने की हमारी क्षमताओं के बारे में ध्यान रहे।

इसे स्वीट वॉर्निंग के तौर पर लें।'' 

एक और ट्वीट में पुलिस ने लिखा, ''यह बागी सीजन है। हम झूठ और नकली के खिलाफ बागी हैं, क्या आप हैं?

फर्जी खबरों के खिलाफ बागी बनने के लिए तैयार हों। 

झूठी सूचना के सभी नेटवर्क के खिलाफ बागी बनें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सतर्क रहें। फर्जी से लड़ने के लिए एकजुट हों।''

बता दें कि पिछले दिनों हुई दिल्ली हिंसा ने देशभर को दहलाया। इसमें 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। भारत सरकार द्वारा संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ और समर्थन में खड़े हुए दो धड़ों बीच झड़प ने हिंसा का रूप ले लिया था। काफी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया जा सका। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, साथ ही पुलिस की नजर अफवाह फैलाने वालों पर भी है।

पुलिस का 'बागी' वाला ट्वीट टाइगर श्रॉफ की नई फिल्म 'बागी 3' से प्रेरित माना जा रहा है, क्योंकि इस फिल्म के नायक की लड़ाई आतंकवाद और बुराई के खिलाफ बताई जा रही है। पुलिस ने संभवत: युवाओं से जुड़ने के लिए ऐसे ट्वीट का इस्तेमाल किया।

Web Title: Delhi violence: Police say- It's the BAAGHI season against Fake News, gives sweet warning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे