दिल्ली हिंसा: पुलिस बोली- फेक न्यूज के खिलाफ यह 'बागी' सीजन, अफवाह फैलाने वालों को दी Sweet Warning
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: March 3, 2020 22:57 IST2020-03-03T22:57:03+5:302020-03-03T22:57:03+5:30
पुलिस ने लोगों से बागी बनने के लिए कहा है। पुलिस ने कहा है कि फर्जी खबरों और अफवाहों के खिलाफ बागी बनें।

पुलिस द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर। (Image Courtesy: Twitter/@DCPSEastDelhi)
दिल्ली हिंसा को लेकर अफवाहें फैलाने वालों और फर्जी खबरों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार किया है और चेतावनी जारी करते हुए लोगों से आह्वान भी किया है कि वे इस मुहिम में साथ दें। दरअसल, दक्षिण पूर्वी दिल्ली के डीसीपी के आधिकारिक हैंडल से फर्जी खबरों के खिलाफ ट्वीट किए गए। पुलिस ने लोगों से बागी बनने के लिए कहा है। पुलिस ने कहा है कि फर्जी खबरों और अफवाहों के खिलाफ बागी बनें।
दक्षिण पूर्वी दिल्ली के डीसीपी ने एक ट्वीट में लिखा है, ''यह ठीक नहीं है, आपने नफरत फैलाने का काम इतनी बेशर्मी से किया है।
ध्यान रहे, हम आपको देख रहे हैं पूरी ताकत के साथ। हम जानते हैं कि इनमें से कुछ नकली आईडी हैं, धूप के चश्मा के साथ मुस्कुराते हुए चेहरे का शिकार करने की हमारी क्षमताओं के बारे में ध्यान रहे।
इसे स्वीट वॉर्निंग के तौर पर लें।''
Hey guys!
— DCP South East Delhi (@DCPSEastDelhi) March 3, 2020
Not done. You have taken the job of spreading नफ़रत so brazenly.
Rest assured, we are watching you all, and mighty well. While we know some of these are fake IDs, be sure of our capabilities to hunt you down .
Take this as a sweet warning!#DelhiPoliceNailsFake
एक और ट्वीट में पुलिस ने लिखा, ''यह बागी सीजन है। हम झूठ और नकली के खिलाफ बागी हैं, क्या आप हैं?
फर्जी खबरों के खिलाफ बागी बनने के लिए तैयार हों।
झूठी सूचना के सभी नेटवर्क के खिलाफ बागी बनें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सतर्क रहें। फर्जी से लड़ने के लिए एकजुट हों।''
It's the BAAGHI season.
— DCP South East Delhi (@DCPSEastDelhi) March 3, 2020
We are #Baaghi against #false & #fake. Are you?
Get ready to be a Baaghi against #FakeNews.
Be a rebel against all networks of false information. Be vigilant against rumour mongers. Let's unite to fight fake.#DelhiPoliceNailsFake@HMOIndia@CPDelhipic.twitter.com/vX4bmsGT7Q
बता दें कि पिछले दिनों हुई दिल्ली हिंसा ने देशभर को दहलाया। इसमें 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। भारत सरकार द्वारा संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ और समर्थन में खड़े हुए दो धड़ों बीच झड़प ने हिंसा का रूप ले लिया था। काफी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया जा सका। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, साथ ही पुलिस की नजर अफवाह फैलाने वालों पर भी है।
पुलिस का 'बागी' वाला ट्वीट टाइगर श्रॉफ की नई फिल्म 'बागी 3' से प्रेरित माना जा रहा है, क्योंकि इस फिल्म के नायक की लड़ाई आतंकवाद और बुराई के खिलाफ बताई जा रही है। पुलिस ने संभवत: युवाओं से जुड़ने के लिए ऐसे ट्वीट का इस्तेमाल किया।