ईरान ने कहा-दिल्ली हिंसा में भारतीय मुस्लिम पर जुल्म किया गया, भारत ने राजदूत को किया तलब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 3, 2020 18:48 IST2020-03-03T18:44:26+5:302020-03-03T18:48:58+5:30

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि ईरान के राजदूत को यह बताया गया कि दिल्ली की घटनाओं पर जरीफ का ‘चुनिंदा और पक्षपातपूर्ण’ बयान अस्वीकार्य है। जरीफ ने सोमवार को ट्वीट किया था कि ईरान भारतीय मुस्लिमों के खिलाफ संगठित रूप से की गई हिंसा की भर्त्सना करता है और वह भारतीय अधिकारियों से निरर्थक हिंसा नहीं होने देने की अपील करता है।

Delhi violence Iranian Ambassador to India, was summoned today by Ministry of External Affairs | ईरान ने कहा-दिल्ली हिंसा में भारतीय मुस्लिम पर जुल्म किया गया, भारत ने राजदूत को किया तलब

ईरान के विदेश मंत्री द्वारा अवांछनीय टिप्पणी किए जाने पर कड़ा विरोध जताया गया।

Highlightsमीडिया के सवाल के जवाब में कुमार ने कहा कि भारत ईरान जैसे देश से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं करता है।दिल्ली में ईरान के राजदूत को मंगलवार को तलब किया गया।

नई दिल्लीः भारत ने मंगलवार को ईरान के राजदूत अली चेगेनी को तलब किया और दिल्ली हिंसा के बारे में ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ द्वारा की गई टिप्पणी पर कड़ा एतराज जताया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि ईरान के राजदूत को यह बताया गया कि दिल्ली की घटनाओं पर जरीफ का ‘चुनिंदा और पक्षपातपूर्ण’ बयान अस्वीकार्य है। जरीफ ने सोमवार को ट्वीट किया था कि ईरान भारतीय मुस्लिमों के खिलाफ संगठित रूप से की गई हिंसा की भर्त्सना करता है और वह भारतीय अधिकारियों से निरर्थक हिंसा नहीं होने देने की अपील करता है।

मीडिया के सवाल के जवाब में कुमार ने कहा कि भारत ईरान जैसे देश से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं करता है। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में ईरान के राजदूत को मंगलवार को तलब किया गया और ईरान के विदेश मंत्री द्वारा अवांछनीय टिप्पणी किए जाने पर कड़ा विरोध जताया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह बताया गया कि दिल्ली की हाल की घटनाओं पर उनके चुनिंदा एवं पक्षपातपूर्ण बयान स्वीकार्य नहीं हैं। हम ईरान जैसे देश से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं करते हैं।’’ पिछले कुछ सालों में भारत और ईरान के संबंध गहरे हुए हैं।

ईरान पर अमेरिका की पाबंदियों के बावजूद भारत उसके साथ मधुर संबंध बनाये हुए है और वह इस खाड़ी देश में सामरिक रूप महत्वपूर्ण चाबहार बंदरगाह के विकास में सक्रियता से शामिल है। जरीफ अमेरिकी सैन्य हमले में शीर्ष ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने को लेकर ट्रंप प्रशासन के साथ ईरान के बढ़ते तनाव के बीच जनवरी में भारत आये थे।

जरीफ ने सोमवार को ट्वीट किया था, “भारतीय मुस्लिमों के खिलाफ संगठित रूप से की गई हिंसा की ईरान भर्त्सना करता है। सदियों से ईरान भारत का मित्र रहा है। हम भारतीय अधिकारियों से आग्रह करते हैं कि वे सभी भारतीयों की सलामती सुनिश्चत करें और निरर्थक हिंसा को फैलने से रोकें। आगे बढ़ने का मार्ग शांतिपूर्ण संवाद और कानून का पालन करने से प्रशस्त होगा।” 

MEA: Iranian Envoy to India was summoned&a strong protest was lodged against unwarranted remarks made by Iranian FM. It was conveyed that his selective&tendentious characterisation of recent events in Delhi aren't acceptable. We don't expect such comments from a country like Iran https://t.co/LIl2wES6Vt

— ANI (@ANI) March 3, 2020

 

Web Title: Delhi violence Iranian Ambassador to India, was summoned today by Ministry of External Affairs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे