दिल्ली दंगे: गृह राज्य मंत्री ने कहा- मोदी सरकार साजिश का खुलासा करने के लिए तह तक जाएगी

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: March 1, 2020 12:36 IST2020-03-01T12:15:58+5:302020-03-01T12:36:33+5:30

दिल्ली हिंसा को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार कार्रवाई कर सकती है। भारत सरकार में गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी रविवार (1 मार्च) को कहा कि अगर हिंसा के पीछे किसी का हाथ पाया जाता है तो सरकार साजिश का हर हाल में साजिश का खुलासा करेगी।

Delhi Violence: G Kishan Reddy says Modi govt to unveil conspiracy, if any, to trigger riots | दिल्ली दंगे: गृह राज्य मंत्री ने कहा- मोदी सरकार साजिश का खुलासा करने के लिए तह तक जाएगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

Highlightsमोदी सरकार के मंत्री ने कहा कि दंगा भड़काने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने हैदराबाद में दिल्ली हिंसा को लेकर कहा, ''अगर किसी ने दंगा भड़काया है तो सरकार साजिश का खुलासा करने के लिए तह तक जाने के लिए दृढ़ संकल्पित है..।''

नरेंद्र मोदी सरकार में गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने हैदराबाद में दिल्ली हिंसा को लेकर कहा, ''अगर किसी ने दंगा भड़काया है तो सरकार साजिश का खुलासा करने के लिए तह तक जाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। मैं फिर से दोहराता हूं कि सीएए किसी भारतीय की नागरिकता लेने के लिए नहीं है, बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में सताए गए धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए है।''

इसी के साथ उन्होंने कहा, ''पिछले हफ्ते के दौरान हमने दिल्ली में अशांति देखी। दुर्भाग्य से कई निर्दोष लोगों ने अपनी जान और संपत्ति खो दी, जिसमें एक बहादुर कांस्टेबल भी शामिल था। आग में घी डालने के लिए राजनीतिक दलों, सोशल मीडिया और मीडिया के एक वर्ग द्वारा अफवाहें फैलाई गईं।''

बता दें कि दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, चांदबाग, शिव विहार, भजनपुरा और यमुना विहार इलाकों में भड़के दंगों में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। चूंकि अभी लापता लोगों का आंकड़ा स्पष्ट नहीं है इसलिए मृतकों की संख्या में इजाफे की आशंका बनी हुई है। 

काफी मशक्कत के बाद इलाकों में शांति कायम करने में सुरक्षा बलों को सफलता मिली है। इस दौरान हिंसा की आग में कई परिवार उजड़ गए हैं। कई लोग लापता परिवारवालों की खातिर मुर्दाघरों के चक्कर लगा रहे हैं। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार रविवार से हिंसा पीड़ितों के घरवालों को मुआवजा दे रही है। 

दिल्ली हिंसा को लेकर आप नेता ताहिर हुसैन और भाजपा नेता कपिल मिश्रा पर आरोप लग रहे हैं। ताहिर हुसैन के घर से हिंसा फैलाने वाला सामान भी बरामद हुआ। वहीं, सीएम केजरीवाल का कहना है कि अगर उनकी पार्टी का कोई नेता हिंसा में संलिल्प पाया जाए तो उसे दोगुनी सजा दी जाए।

Web Title: Delhi Violence: G Kishan Reddy says Modi govt to unveil conspiracy, if any, to trigger riots

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे