Delhi Violence Taja Khabar: 369 पर FIR, 1284 अरेस्ट, 47 लोगों की गई जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 2, 2020 08:43 PM2020-03-02T20:43:40+5:302020-03-02T20:43:40+5:30

पुलिस ने बताया कि 44 मामले शस्त्र कानून के तहत दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस के अनुसार 21 मामले साइबर अपराध के तहत दर्ज किए गए जिनमें नफरत पैदा करने वाले संदेश फैलाने के मामले भी शामिल हैं।

Delhi violence FIR on 369, 1284 arrested, Death toll in 47 | Delhi Violence Taja Khabar: 369 पर FIR, 1284 अरेस्ट, 47 लोगों की गई जान

अधिकारी ने बताया कि दंगा प्रभावित इलाकों में हालात अब नियंत्रण में हैं। 

Highlightsवरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के इलाकों में शांति समितियों के साथ 76 बैठकें कीं।

दिल्ली पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के मामले में 369 प्राथमिकियां दर्ज की हैं और 1,284 लोगों को गिरफ्तार किया है या हिरासत में लिया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 44 मामले शस्त्र कानून के तहत दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस के अनुसार 21 मामले साइबर अपराध के तहत दर्ज किए गए जिनमें नफरत पैदा करने वाले संदेश फैलाने के मामले भी शामिल हैं।

दिल्ली पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के इलाकों में शांति समितियों के साथ 76 बैठकें कीं। अधिकारी ने बताया कि दंगा प्रभावित इलाकों में हालात अब नियंत्रण में हैं। पश्चिमी दिल्ली के निहाल विहार में दंगों की अफवाह फैलाने के आरोप में साइबर क्राइम सेल ने एक 24-वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया।अफवाह फैलाने के लिए वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा था। उसका मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।

Web Title: Delhi violence FIR on 369, 1284 arrested, Death toll in 47

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे