Delhi Violence: मृतक IB अफसर अंकित शर्मा के परिजनों को एक करोड़ रुपये देगी केजरीवाल सरकार, परिवार के एक सदस्य को नौकरी
By रामदीप मिश्रा | Updated: March 2, 2020 15:14 IST2020-03-02T15:11:00+5:302020-03-02T15:14:11+5:30
Delhi Violence: 26 वर्षीय अंकित शर्मा पहले लापता थे और उनका शव 27 फरवरी को नाले में मिला था। शर्मा के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गुरू तेगबहादुर अस्पताल ले जाया गया था। अंकित की मां ने बताया था कि उनका चयन दिल्ली पुलिस के लिए हुआ था लेकिन वह पुलिस में नहीं गया।

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
आईबी के अंकित शर्मा उत्तर पूर्व दिल्ली के दंगाग्रस्त चांद बाग इलाके में एक नाले में मृत पाए गए थे। वह इसी इलाके में रहते थे। उनकी हत्या के आरोप पार्षद ताहिर हुसैन पर लगे, जिन्हें आम आदमी पार्टी (आप) से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इस बीच सोमवार (02 मार्च) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंकित शर्मा के परिजनों को एक करोड़ रुपये की राशि देने का ऐलान किया।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा के परिवार के लिए 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की घोषणा कर रहे हैं और उनके परिवार के एक सदस्य को दिल्ली सरकार द्वारा नौकरी दी जाएगी।
26 वर्षीय अंकित शर्मा पहले लापता थे और उनका शव 27 फरवरी को नाले में मिला था। शर्मा के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गुरू तेगबहादुर अस्पताल ले जाया गया था। अंकित की मां ने बताया था कि उनका चयन दिल्ली पुलिस के लिए हुआ था लेकिन वह पुलिस में नहीं गया।
अंकित के भाई अंकुर ने आरोप लगाया था उनकी कॉलोनी की कुछ महिलाओं ने सुबह उन्हें बताया कि उन्होंने लोगों को उनके भाई को नाले में फेंकते हुए देखा था। अंकुर ने दावा किया था कि जब लोगों ने महिलाओं को देख लिया तो उन्होंने धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को कुछ बताया तो नतीजा गंभीर होगा। उसे नाले में फेंके जाने से पहले कई बार चाकू मारा गया। अंकित शर्मा के परिवार में उनके माता-पिता, एक भाई और एक बहन हैं। अंकित शर्मा 2017 में आईबी में भर्ती हुए थे।
अंकित शर्मा की हत्या करने के आरोप पार्षद ताहिर हुसैन पर लगे, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ हत्या करने के मामला दर्ज किया गया है। पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद ताहिर हुसैन फरार चल रहे हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है और अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर वह दोषी हैं तो उनके कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।