ठळक मुद्देBJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया।पोलिंग बूथ के पास चुनाव दफ्तर बनाया।पोलिंग बूथ से 200 मीटर के अंदर चुनावी दफ्तर नहीं खुल सकता।
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आयोग में शिकायत की है। इलेक्शन एजेंट ने BJP प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी द्वारा पोलिंग बूथ के पास ही अपना चुनाव कार्यालय बनाकर ‘चुनाव आचार संहिता’ का उल्लंघन करने के ख़िलाफ़ शिकायत की है। चुनाव आयोग के ही दिशा-निर्देशों के अनुसार, पोलिंग बूथ के 200 मीटर के भीतर चुनाव कार्यालय नहीं खोला जा सकता है।रमेश बिधूड़ी ने 80 मीटर के दायरे में चुनावी दफ्तर खोला है। इस चुनावी दफ्तर को तुरंत बंद किया जाए। जिसने भी इस दफ्तर को खोलने की इजाजत दी उसपर कार्यवाही हो।