दिल्ली परिवहन विभाग को 15 अगस्त को करीब दो हजार आवेदन ऑनलाइन मिले

By भाषा | Updated: August 17, 2021 20:00 IST2021-08-17T20:00:24+5:302021-08-17T20:00:24+5:30

Delhi Transport Department got about two thousand applications online on August 15 | दिल्ली परिवहन विभाग को 15 अगस्त को करीब दो हजार आवेदन ऑनलाइन मिले

दिल्ली परिवहन विभाग को 15 अगस्त को करीब दो हजार आवेदन ऑनलाइन मिले

दिल्ली परिवहन विभाग को 15 अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश होने के बावजूद ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीकरण प्रमाणपत्र से संबंधित दस्तावेजों के लिए लगभग 2,000 आवेदन प्राप्त हुए। यह आवेदन हाल ही में शुरू की गई ऑनलाइन सेवाओं के तहत मिले।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल में आईपी स्टेट दफ्तर पर सांकेतिक ताला लगाकर इस ऑनलाइन सेवा की शुरुआत की थी, जिसमें परिवहन से संबंधित 33 प्रकार के दस्तावेज शामिल हैं। उन्होंने कहा था कि लोगों को अपना काम कराने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “आम तौर पर राष्ट्रीय अवकाश के दिन कार्यालयों में कोई आधिकारिक काम नहीं होता है, क्योंकि कार्यालय बंद रहते हैं, लेकिन इस स्वतंत्रता दिवस पर, लगभग 2,000 सेवा अनुरोध ऑनलाइन मिले और उनमें से कई को मंजूरी दे दी गई।”उन्होंने बताया कि 1,489 ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सेवा अनुरोध थे और 462 पंजीकरण प्रमाणपत्र से संबंधित थे। अधिकारी के अनुसार, विभाग के व्हाट्सऐप चैटबॉट के माध्यम से 556 और हेल्पलाइन नंबर 1076 के माध्यम से 1,387 शिकायती संदेश प्राप्त हुए।अधिकारियों ने बताया कि मॉल रोड पर स्थित उत्तर जोन के आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सबसे ज्यादा आवेदन मिले। उत्तर जोन कार्यालय को प्राप्त 1,092 आवेदनों में से 533 स्वीकृत किए गए हैं, 133 लंबित हैं व 425 को वापस कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Transport Department got about two thousand applications online on August 15

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे