दिल्ली यातायात पुलिस ने जनवरी-अक्टूबर के बीच ई-रिक्शा को 19,500 से अधिक चालान किये
By भाषा | Updated: November 7, 2021 19:42 IST2021-11-07T19:42:36+5:302021-11-07T19:42:36+5:30

दिल्ली यातायात पुलिस ने जनवरी-अक्टूबर के बीच ई-रिक्शा को 19,500 से अधिक चालान किये
नयी दिल्ली, सात नवंबर दिल्ली यातायात पुलिस ने इस साल जनवरी-अक्टूबर के बीच चलाए गए विशेष अभियान के दौरान विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने पर ई-रिक्शा वालों के खिलाफ 19,500 से अधिक चालान किये। इनमें गलत तरीके से पार्किंग, 'नो एंट्री जोन' में वाहन चलाना, बिना लाइसेंस और निर्धारित संख्या से अधिक यात्री बैठाने समेत अन्य उल्लंघन के मामले शामिल रहे।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, ई-रिक्शा के कुल 19,591 चालान में से सबसे अधिक चालान यातायात पुलिस की पश्चिमी रेंज में 14,580 जारी किए गए। इसके बाद नयी दिल्ली रेंज में 2,802 और दक्षिणी रेंज में 2,209 चालान शामिल हैं।
तीनों रेंज में 31 अक्टूबर तक के आंकड़े दर्शाते हैं कि गलत तरीके से वाहन पार्किंग के चलते 11,983 चालान काटे गए जबकि 'नो एंट्री जोन' में वाहन चलाने पर 5,546 और 2,062 चालान पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी), लाइसेंस, गलत दिशा में वाहन चलाने और निर्धारित संख्या से अधिक सवारी बैठाने समेत अन्य उल्लंघन को लेकर थे।
आंकड़ों के मुताबिक, इसी अवधि में यातायात पुलिस ने तीनों रेज में कुल 31,723 ई-रिक्शे जब्त करने की कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि जारी किये गए चालान की राशि उल्लंघन के अनुसार 5,000 रुपये या उससे अधिक रही।
यातायात पुलिस की पश्चिमी रेंज में पीरागढ़ी चौक, मुंडका, सागरपुर, शादीपुर चौक और द्वारका मोड़ समेत कई बाजार क्षेत्र आते हैं।
पुलिस उपायुक्त यातायात (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने कहा कि इस साल जनवरी से जारी विशेष अभियान के दौरान विभिन्न यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए 19,591 ई-रिक्शा के चालान किये गए हैं।
उन्होंने बताया कि विशेष अभियान के दौरान की गई कार्रवाई के बाद पिछले छह महीने में पाया गया है कि ई-रिक्शा चालक नियमों का पालन करने लगे हैं जो पहले कहीं भी सवारी बैठाने या उतारने के लिए सड़क पर रूक जाते थे जिससे यातायात बाधित होता था।
वहीं, नयी दिल्ली रेंज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी रेंज की तुलना में अन्य रेंज में चालान की संख्या कम है क्योंकि नयी दिल्ली और दक्षिणी रेंज में विशिष्ट मार्गों पर ई-रिक्शा चलाने की अनुमति नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।