प्रकाश राज का पीएम मोदी पर तंज, 'फिटबिट चैलेंज से फुरसत मिल जाए तो ये काम भी कर लो!'

By आदित्य द्विवेदी | Updated: June 17, 2018 13:25 IST2018-06-17T13:25:06+5:302018-06-17T13:25:06+5:30

अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों के धरने का आज सातवां दिन है। एक्टर प्रकाश राज ने पीएम मोदी से इस पर ध्यान देने की अपील की है।

Delhi Statehood Dharna: Prakash Raj supports Kejriwal, advice to PM Narendra Modi | प्रकाश राज का पीएम मोदी पर तंज, 'फिटबिट चैलेंज से फुरसत मिल जाए तो ये काम भी कर लो!'

प्रकाश राज का पीएम मोदी पर तंज, 'फिटबिट चैलेंज से फुरसत मिल जाए तो ये काम भी कर लो!'

नई दिल्ली, 17 जूनः एक्टर प्रकाश राज ने केजरीवाल का समर्थन करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। रविवार को एक ट्वीट में प्रकाश राज ने लिखा, 'डियर सुप्रीम लीडर, हमें पता है आप फिटबिट चैलेंज, योग और व्यायाम में बहुत व्यस्त हैं। लेकिन आप एक गहरी सांस ले सकते हैं। और अपने ब्यूरोक्रेट को मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ काम करने का निर्देश दीजिए (जो कि सच में अच्छा काम कर रहे हैं) और अपने कर्तव्य का भी निर्वाह कीजिए। #JustAsking' प्रकाश राज के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल ने धन्यवाद दिया है।

अधिकारियों के काम-काज और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर उप-राज्यपाल से मिलने के लिए अरविंद केजरीवाल पिछले सात दिनों से धरने पर बैठे हैं। उनके साथ दिल्ली सरकार के तीन मंत्री भी उप-राज्यपाल के वेटिंग रूम में धरना दे रहे हैं। शनिवार को चार मुख्यमंत्रियों ने अरविंद केजरीवाल के धरने का समर्थन किया था।

यह भी पढ़ेंः उप-राज्यपाल ने दी ईद की मुबारकबाद, सिसोदिया बोले- इसी बहाने मिल लीजिए


नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इन चारों मुख्यमंत्रियों ने बैठक के दौरान प्रधानमंत्री से दिल्ली सरकार की समस्याओं पर बात की है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, मैंने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल के माननीय मुख्यमंत्रियों के साथ आज माननीय प्रधानमंत्री से दिल्ली सरकार की समस्याओं का तत्काल समाधान करने का अनुरोध किया। 


अरविंद केजरीवाल के अनशन पर देशभर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने इसे नौटंकी करार दिया है। उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा फिलहाल संभव नहीं है। केजरीवाल नौटंकी कर रहे हैं।

दूसरी तरफ शुत्रुघ्न सिन्हा समेत कई नेताओं और लोगों ने दिल्ली के पूर्ण राज्य की मांग का समर्थन किया है। साथ ही जनता के चुने हुए मुख्यमंत्री से ना मिलने के लिए उप-राज्यपाल की आलोचना भी की है। इसमें शत्रुघ्न सिन्हा, जावेद जाफरी, एमके वेणु और रामचंद्र गुहा जैसी जानी-मानी हस्तियां शामिल हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Delhi Statehood Dharna: Prakash Raj supports Kejriwal, advice to PM Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे